श्रीदेवी को 'डिनर डेट' पर ले जाना चाहते थे बोनी कपूर
बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी शनिवार रात दिल का दौरा पड़ने से पहले अपने पति बोनी कपूर के साथ 'ड्रीम डिनर डेट' पर जाने के लिए तैयार हो रही थीं

दुबई। बॉलीवुड की फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी शनिवार रात दिल का दौरा पड़ने से पहले अपने पति बोनी कपूर के साथ 'ड्रीम डिनर डेट' पर जाने के लिए तैयार हो रही थीं।
उनके परिवार के एक करीबी स्रोत के अनुसार कपूर मुम्बई से दुबई पहुंचे थे और शाम लगभग साढ़े पांच बजे जुमेराह एमिरात टॉवर्स होटल में श्रीदेवी के कमरे में पहुंचे थे। वह उन्हें सरप्राइज डिनर पर ले जाने वाले थे।
'खलीज टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक कपूर ने श्रीदेवी को जगाया और उनमें करीब 15 मिनट बातचीत हुई। इसके बाद उन्होंने श्रीदेवी को डिनर के लिए आमंत्रित किया। उसके बाद श्रीदेवी वॉशरूम चली गईं।
जब 15 मिनट तक वह बाहर नहीं आईं, तो कपूर ने दरवाजा खटखटाकर उन्हें पुकारा। कोई जवाब न मिलने पर वह दरवाजा तोड़कर वॉशरूम में दाखिल हो गए। उन्होंने देखा कि श्रीदेवी बाथटॅब में अचेत अवस्था में थीं।
उन्हें फौरन राशिद हॉॅस्पिटल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद शवगृह में रखा गया है।


