श्रीदेवी की तस्वीरों से सजाई हुई कार को देखकर भावुक हुए बोनी कपूर
हाल ही में श्रीदेवी की एक फैन ने बोनी कपूर को सरप्राइज कर दिया

नई दिल्ली। हाल ही में श्रीदेवी की एक फैन ने बोनी कपूर को सरप्राइज कर दिया, बोनी कपूर श्रीदेवी के प्रति फैन के इस प्यार को देखकर भावुक हो गए और उन्होंने श्रीदेवी के फैन और उनकी दोस्तों को जाते वक्त एक खास तोहफा भी दिया।
दरअसल ये सरप्राइज टोनू सोजातिया की कार थी। टोनू सोजातिया श्रीदेवी की डाई हार्टफैन है। टोनू ने श्रीदेवी की सारी यादें अपनी कार पर संजो कर रखी थी।

टोनू ने श्रीदेवी की फिल्मों की चुनिंदा तस्वारों को अपनी कार पर पेंट करवाया था और उसी कार से बोनी कपूर से मिलने की आस लेकर टोनू सोजातिया पुणे से मुंबई आईं। बोनी कपूर ने भी फैन को बिल्कुल निराश नहीं किया और टोनू और उनके दोस्तों को ऑफिस बुलाया और उनसे मिले।

अपने ऑफिस से बाहर आकर जब बोनी कपूर ने इस कार को देखा तो वह भावुक हो गए। उन्होंने एक्ट्रेस से जुड़ी यादें शेयर कीं। इस दौरान वो कई बार इमोशनल भी हुए।

टोनू और उनकी दोस्तों ने जाते वक्त बोनी कपूर को एक खास तोहफा भी दिया। जो कि श्रीदेवी की फिल्म सोलहवां साल की एक तस्वीर थी।


