70 फीसदी लोगों में बोन डेनसिटी का स्तर मानक से कम
आयुष्मान भारत दिवस के उपलक्ष्य में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आज सुबह अपने पांच बड़े उद्यानों में सुबह की सैर करने वाले लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच के लिए शिविर लगाए

नई दिल्ली। आयुष्मान भारत दिवस के उपलक्ष्य में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने आज सुबह अपने पांच बड़े उद्यानों में सुबह की सैर करने वाले लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच के लिए शिविर लगाए।
इस दौरान करीब 12 सौ लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इनमें से करीब 500 लोगों को ह्रदय स्वास्थ्य से संबंधित ईको और टीएमटी टेस्ट कराने के लिए फ्री कार्ड भी बांटे गए। उक्त जानकारी एनडीएमसी की सचिव रश्मि सिंह ने दी। इन शिविरों में स्वास्थ्य जांच कराने वाले लोगों की जांच के बाद प्राप्त परिणामों के अनुसार 67 लोगों में मधुमेह और 73 लोगों में उच्च रक्तचाप पाया गया। वहीं, जब 165 लोगों का बोन डेनसिटी टेस्ट किया गया तो 70 प्रतिशत में यह स्तर मानक से कम पाया गया और 20 लोगों में आयु अनुसार परिवर्तन पाए गए।
लगभग 350 लोगों ने इन शिविरों में आयुष पद्धतियों के तहत स्वास्थ्य संबंधित प्राकृतिक चिकित्सा, योग, आहार एवं पोषण के विशेषज्ञों से जीवन शैली से जुड़े रोगों के लिए विशेष परामर्श लिया। परिषद् में स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डा. रणबीर सिंह ने कहा कि इन स्वास्थ्य शिविरों के प्रति लोगों का रुझान उत्साहजनक रहा है। लिहाजा ऐसे और शिविर भविष्य में भी लगाए जाएंगे।
राजधानी के लोधी गार्डन, नेहरू पार्क, तालकटोरा गार्डन, संजय झील पार्क और इंडिया गेट स्थित चिल्ड्रन पार्क में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों में एनडीएमसी के साथ फोर्टिस एस्कार्ट अस्पताल एवं मूलचंद अस्पताल के डॉक्टरों ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर नेहरू पार्क में रोजाना सुबह की सैर पर आने वाले राममनोहर लोहिया अस्पताल के डाक्टर एस.के.शर्मा ने कहा कि आज के समय की भागमभाग वाली जीवनशैली शहरी लोगों के जीवन में तनाव उत्पन्न कर रही है, लिहाजा इस पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। वहीं, सरोजनी नगर से संजय झील पार्क में रोजाना सुबह की सैर पर आने वाली एमटेक की छात्रा मोनिका का इस स्वास्थ्य शिविर के बारे में कहना था कि आज के महानगरीय जीवन में चारों ओर से आने वाला तनाव मन-मस्तिष्क को हर स्तर पर प्रभावित करता है।
जिससे व्यक्ति उच्च रक्तचाप, मधुमेह और वसा जैसी बिमारियों से घिर जाता है। इनकी समय पर जांच से इनका निदान किया जा सकता है,जिसके लिए परिषद् के पार्कों में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर सराहनीय है।


