Begin typing your search above and press return to search.
अफगानिस्तान में यात्री बस में हुआ बम विस्फोट,आठ लोगों की मौत
अफगानिस्तान के फराह प्रांत में आज सड़क किनारे एक यात्री बस में बम विस्फोट हो गया, जिसमें आठ लोग मारे गए, जबकि 40 घायल हो गए

काबुल। अफगानिस्तान के फराह प्रांत में आज सड़क किनारे एक यात्री बस में बम विस्फोट हो गया, जिसमें आठ लोग मारे गए, जबकि 40 घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक सराकरी अधिकारी के हवाले से कहा कि बाला बुलुक के लखशाक इलाके में बस के 'इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (आईईडी) के संपर्क में आने के बाद तड़के करीब 4.30 बजे के आसपास विस्फोट हुआ।
जब घटना हुई उस समय बस पश्चिमी हेरात प्रांत से यात्रियों को काबुल ले जा रही थी।
आधिकारिक बयान में आईईडी लगाने के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया गया है।
प्रांत में पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों और तालिबानी आतंकवादियों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला है।
Next Story


