Begin typing your search above and press return to search.
कोलंबिया में पुलिस स्टेशन के बाहर बम विस्फोट, 4 पुलिस अधिकारियों की मौत
कोलंबिया के शहर बैरेंक्विला में पुलिस स्टेशन के बाहर बम विस्फोट में चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई जबकि 42 घायल हो गए

बोगोटा। कोलंबिया के शहर बैरेंक्विला में पुलिस स्टेशन के बाहर बम विस्फोट में चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई जबकि 42 घायल हो गए।
कोलंबिया के राष्ट्रीय पुलिस निदेशक जनरल जॉर्ज हर्नाडो निएटो ने कहा, "मैं हमारे लिए अपने प्राण गंवाने वाले चार पुलिसकर्मियों और घायल हुए 40 से अधिक पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति एकजुटता व्यक्त करता हूं।"
समाचार एजेंसी एफे ने शहर के मेट्रोपॉलिटन पुलिसबल के कमांडर जनरल मारियानो बोटेरो के हवाले से बताया कि यह हमला उस समय हुआ जब पुलिसकर्मी शिफ्ट में बदलाव के लिए हाजिर थे।
उन्होंने बताया कि जाहिर तौर पर पुलिस स्टेश की दीवार के पास ही विस्फोटक रखा हुआ था। किसी ने रिमोट कंट्रोल से बम को सक्रिय किया।
पहले इसे एक ग्रेनेड हमला समझा गया था। आसपास के स्थान से ही एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया।
Next Story


