केरल में कांग्रेस कार्यालय पर बम हमला
केरल में कोझिकोड के नदपुरम के समीप कल्लाची में कांग्रेस के मंडलम समिति कार्यालय पर बम फेंका गया

कोझिकोड । केरल में कोझिकोड के नदपुरम के समीप कल्लाची में कांग्रेस के मंडलम समिति कार्यालय पर बम फेंका गया हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के समर्थकों ने उनके कार्यालय पर बम फेंका है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमले के लिए जिम्मेदार माकपा कार्यकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग करते हुये कल्लाची में धरना दिया।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार रात की है। बम फेंके जाने से इमारत का कांच से निर्मित हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंचकर सबूत एकत्रित किये हैं। हमलावरों का पता लगाने के लिये इलाके के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की जाएगी।
इससे पहले रविवार की रात तिरुवनंतपुरम के वेजरामुडू में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के दो कार्यकर्ताओं- मिथिल राज और हक मुहम्मद- की हत्या कर दी गई थी। इन दोनों कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप कांग्रेस समर्थकों पर है।


