Begin typing your search above and press return to search.
बोल्ट ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की
कोरोनावायरस के कारण इस समय पूरा विश्व थम सा गया है। इस बीच दिग्गज धावक जमैका के यूसेन बोल्ट ने ओलंपिक पदक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की

लंदन । कोरोनावायरस के कारण इस समय पूरा विश्व थम सा गया है। इस बीच दिग्गज धावक जमैका के यूसेन बोल्ट ने ओलंपिक पदक की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।
बोल्ट ने ट्विटर पर पर अपनी पुरानी तस्वीर पोस्ट की है। फोटो में बोल्ट फिनिशिंग लाइन पर है। उन्होंने लिखा, " सामाजिक दूरी। आप सभी को ईस्टर की बधाई। "
Social Distancing #HappyEaster pic.twitter.com/lDCAsxkOAw
— Usain St. Leo Bolt (@usainbolt) April 13, 2020
ओलंपिक चैंपियन बोल्ट अपनी तस्वीर का उपयोग यह दिखाने के लिए किया कि इस मुश्किल हालात में हर किसी को कैसे पर्याप्त दूरी बनाए रखनी चाहिए।
Next Story


