प्रधानमंत्री के 21 दिन के लॉकडाउन के फैसले को बॉलीवुड का समर्थन
देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल (24 मार्च) रात को बारह बजे से लेकर अगले 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दिया है।

मुंबई | देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल (24 मार्च) रात को बारह बजे से लेकर अगले 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दिया है। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने देश की भलाई को ध्यान में रखते हुए दिए गए प्रधानमंत्री के इस आदेश को सिर आंखों पर लिया है।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इस पर कविता लिखी है, जो कुछ इस प्रकार है, "हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम, सुनें आदेश प्रधान का, सदा तुम और हम; ये बंदिश जो लगी है, जीवनदायी बनेगी, 21 दिनों का संकल्प निश्चित कोरोना दफनाएगी!"
T 3480 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 24, 2020
"हाथ हैं जोड़ते विनम्रता से आज हम ,
सुनें आदेश प्रधान का , सदा तुम और हम ;
ये बंदिश जो लगी है , जीवदायी बनेगी ,
21 दिनों का संकल्प निश्चित Corona दफ़नाएगी " !!!
~ अमिताभ बच्चन pic.twitter.com/Hq35etxSz0
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने ट्वीट किया, "दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी, वह करीम है रहीम है और वही मुश्किलकुशा भी..मेरी आप लोगों से गुजारिश है कि घर में रहें और कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन करें। ईश्वर आप पर अपनी कृपा बनाए रखें।"
Dawa bui, dua bhi
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 24, 2020
Pehle kuch faasla bhi
Woh kareem hai raheem hai
Aur wahi mushkil kusha bhi
My sincere appeal to all of you, #StayHome and obey the #CoronavirusLockdown. God bless us all.
मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट ने ट्विटर पर लिखा, "हम सभी एक ऐसे मोड़ पर हैं, जहां हमें रुकने, सुनने और 21 दिनों तक पूरे भारत में लॉकडाउन करने में सरकार की मदद करनी चाहिए। डर की इस घड़ी में घबराने और अफवाह फैलाने की नहीं, बल्कि एकजुट रहने, मानवता, बलिदान और उम्मीद की आवश्यकता है।"
“Like characters in a fateful story we have to find ways to turn things around or else abandon ourselves to an increasingly diminished future. A moment of mutual awakening occurs when the young and the old manage to stop in time and consider what is happening to them.” – M Meade pic.twitter.com/tPSZZcgStO
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) March 25, 2020
अर्जुन कपूर, अदिति रॉव हैदरी, प्रसून जोशी, ईशा देओल, शाहिद कपूर जैसे तमाम सितारों ने इसे अपना समर्थन देते हुए लोगों से इसका पालन अच्छे से करने की अपील की है।


