Top
Begin typing your search above and press return to search.

पैसे के लिए 'गलत चीजों' को बढ़ावा दे रहा बॉलीवुड : अनिरुद्ध आचार्य

आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्ध आचार्य अब लोकप्रिय टेलीविजन शो 'लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड' में दिखाई देंगे। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान खान-पान, सोशल मीडिया और युवाओं पर बॉलीवुड के नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया

पैसे के लिए गलत चीजों को बढ़ावा दे रहा बॉलीवुड : अनिरुद्ध आचार्य
X

नई दिल्ली। आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्ध आचार्य अब लोकप्रिय टेलीविजन शो 'लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड' में दिखाई देंगे। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत के दौरान खान-पान, सोशल मीडिया और युवाओं पर बॉलीवुड के नकारात्मक प्रभाव के बारे में बताया।

‘लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड’ में अपने अनुभव को लेकर उन्होंने कहा, "लाफ्टर शो के लोग और कलर्स टीवी के सभी कर्मचारी बहुत अच्छे हैं और बेहतरीन काम कर रहे हैं। वह अपने कार्यक्रम के माध्यम से समाज के साथ-साथ धर्म को भी जोड़ रहे हैं। शो के माध्यम से हम हंसी के साथ धर्म से जुड़ सकते हैं। इसलिए सभी को यह शो जरूर देखना चाहिए।"

शो में अपनी पसंदीदा जोड़ी को लेकर उन्होंने बताया, "हर कोई बढ़िया है। कृष्णा, सुदेश और भारती विशेष रूप से बढ़िया हैं। लोगों को अपने साथ जोड़ने और उन्हें आकर्षित करने की उनकी अनूठी शैली शो में उनके प्रदर्शन को अलग बनाती है।"

टेलीविजन पर पहले अनुभव को लेकर उन्होंने कहा, "शुरू में मुझे थोड़ा डर लगा, फिर मैं ठीक हो गया। मैं अब इसके बारे में सोचता हूँ, तो मुझे लगता है कि मैं लोगों को थोड़ा और हंसा सकता था, लेकिन चूंकि यह मेरा टेलीविजन पर पहला अनुभव था, इसलिए मैं सोच रहा था कि मुझे क्या कहना चाहिए और क्या नहीं। मैं यह भी सोच रहा था कि कुछ ऐसा न कह दूं जिससे किसी को ठेस पहुंच जाए। शुरू में मुझे इन बातों का डर था, लेकिन फिर मैंने खुलकर बात की।"

खुद का अपना शो करने को लेकर उन्होंने कहा, "चैनल ने मुझे बुलाया और मेरी मौजूदगी का एहसास कराया और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। जब मुझे बेहतर अवसर मिलेगा तो मैं और भी बेहतर करूंगा क्योंकि अब मैं खुल चुका हूं। यह मेरा पहला मौका था इसलिए मैंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन मैं और बेहतर कर सकता था। हालांकि, अगर मुझे दोबारा मौका मिला तो मैं और भी बेहतर करूंगा। बाकी सभी सितारे (एक्टर-एक्ट्रेस) प्रतिभाशाली हैं और अच्छा कर रहे हैं।"

अपने दिनचर्या में खानपान से संबंधित सवालों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "मैं ज्यादातर सादा खाना खाता हूं। शो में मैं मखाने की खीर बनाता हूं। हम सभी को सेहतमंद खाना खाना चाहिए। जो भी चीज हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं है, उसे हमें घर पर भी नहीं खाना चाहिए।"

सोशल मीडिया पर अपने हर वीडियो को वायरल होने पर उन्होंने कहा, "यह अच्छा लगता है। समाज और युवाओं को इससे अच्छी बातें सीखने को मिलती हैं। धर्म सबके लिए है, भले ही आज का युवा इससे सहमत हो या न हो। यही कारण है कि मैं लाफ्टर शेफ में गया ताकि मेरे साथ खाने के साथ-साथ धर्म के बारे में भी बातचीत हो सके।"

उन्होंने आगे कहा, "हम हंसी-मजाक के साथ अच्छी बातचीत कर सकते थे और हम इसके जरिए युवाओं तक पहुंच सकते थे। मेरे शो में जाने का यही एकमात्र कारण था, मैंने लोगों को हंसाया और लोगों को प्रसाद और धर्म का महत्व भी बताया।"

खुद पर कोई बायोपिक बनाए जाने को लेकर उन्होंने बताया, "इस सवाल का जवाब देना बहुत मुश्किल है। हालांकि, मैं बहुत खुश हूँ... आज, भारती, सुदेश और कृष्णा और शो के अन्य प्रतिभागी हैं। आज उनका जीवन बहुत सफल है और मुझे लगता है कि मेरा जीवन भी पूरा हो गया है। मुझे लगता है कि यह किसी के काम आया। आज, गौरी गोपाल आश्रम में, कई विधवा महिलाएं हैं, जहां हम सेवा करते हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "उन्हें खाना मिलता है और यहां ये लोग सबको हंसा रहे हैं। इसका मतलब है कि अगर आप इस दुनिया में आए हैं, तो किसी को भी हमसे नाराज नहीं होना चाहिए। आज, यूट्यूब और सोशल मीडिया पर मेरे वीडियो की वजह से लोग इसे देखते हैं और हंसते हैं। मैं इससे बहुत खुश हूं क्योंकि मेरी वजह से किसी की आंखों में आंसू नहीं आते। अगर आप मेरी वजह से हंसते हैं, तो मेरा जीवन सफल है।"

फिल्में देखने को लेकर उन्होंने कहा, "मैं कम देखता हूं, लेकिन देखता हूं। मैंने कुछ पुरानी फिल्में देखी हैं। मैंने सालों से कोई पूरी फिल्म नहीं देखी। आजकल जो नई फ़िल्में बन रही हैं, वो मैंने नहीं देखी हैं। मैंने "स्वर्ग" और "बागबान" देखी हैं, जिसमें मां, पिता और बेटे का अच्छा चित्रण है।"

बॉलीवुड के आदि पुरुष और कृष्ण की उपाधि को लेकर उन्होंने कहा, “बॉलीवुड को एक नया मोड़ लेने और बदलाव की जरूरत है। बॉलीवुड लगभग हर चीज को बढ़ावा देता है। वह यह नहीं देखते कि वे गलत चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं, गुटखा, सिगरेट और शराब को बढ़ावा दे रहे हैं। वे पैसे के लिए गलत चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं। ये सुपर-डुपर स्टार्स चाहे अमिताभ बच्चन हों या कोई और, लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं और सीखते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “पैसे की खातिर आपको इन सब को बढ़ावा नहीं देना चाहिए क्योंकि हमारे युवा उन्हें देखकर गलत दिशा में चले जाते हैं। हमें खुद को गलत चीजों से बचाना होगा। आप समाज के लिए एक प्रेरणा हैं और लोग आपके दिखाए रास्ते पर चलते हैं चाहे वह सही हो या गलत। यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे सही रास्ता दिखाएं न कि गलत। इसलिए, उन्हें थोड़ा बदलने की जरूरत है। बदलाव का समय शुरू हो गया है। अगर वे नहीं बदलेंगे। तो यह काम नहीं करेगा।”

अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को लेकर उन्होंने बताया, “हर कोई अच्छा है। मैं पसंदीदा नहीं कह सकता। हर कोई अपने क्षेत्र में अच्छा है। मैं उन्हें नहीं जानता, क्योंकि मैं उन्हें देखता ही नहीं हूं। इसलिए मैं नहीं कह सकता कि कौन अच्छा और कौन बुरा है। मेरी सभी बहनें और भाई अच्छे हैं।

आध्यात्मिक गुरु से आखिरी सवाल पूछा गया कि क्या हम आपको आधुनिक युग के गुरुजी कह सकते हैं? इस सवाल का उत्तर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने “हां।” कहकर दिया।

बता दें कि 'लाफ्टर शेफ फन अनलिमिटेड' कलर्स पर प्रसारित होता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it