बोलेरो व स्कूटी में भिड़ंत, दो की मौत
बोलेरो से स्कूटी सवार दो युवक टकरा गये, हादसे में दोनो की दर्दनाक मौत हो गई थी

धमतरी। बोलेरो से स्कूटी सवार दो युवक टकरा गये, हादसे में दोनो की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था। पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। प्रशासन ने मृतकों के परिवार को 25-25 हजार देने की घोषणा की है। ग्राम भेंडरी के पास घटना हुई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब साढे आठ बजे मगरलोड थानांतर्गत ग्राम भेण्डरी के मोहदापारा के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ। बताया गया कि घरसींवा क्षेत्र के ग्राम दोंदेकला का रहने वाला शत्रुघन साहू अपने परिवार के साथ भेण्डरी देवी दर्शन करने आया हुआ था।
दर्शन पश्चात जब वह अपनी बोलेरो वाहन से लौट रहा था। तब ग्राम मोहदापारा मोड़ के पास उसकी गाड़ी के सामने स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एलएन 5059 में सवार यशवंत पिता खोरबाहरा यादव 19 वर्ष और धनसाय पिता रिखीराम यादव निवासी भेण्डरी आ गये थे। हादसे में दोनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
हादसे के बाद मौके में माहौल तनावपूर्ण भी हो गया था। जिसकी खबर लगने के पश्चात मगरलोड पुलिस व एसडीएम मौके पर पहुंचे थे, लोगो को समझाईस देकर माहौल शांत कराया गया।साथ ही मृतकों के परिवार को 25-25 हजार रूपये, सहायता राशि देने की घोषणा कर 10-10 हजार तत्काल दिया गया।मगर लोड थाना प्रभारी नारायण ओटी ने बताया कि आरोपी बोलेरो चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर आगे कार्यवाही की जा रही है।


