कैमूर में बोलेरो और कंटेनर की टक्कर में प्रवासी मजदूर की मौत, दो घायल
बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में प्रखंड कार्यालय के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 02 पर देर रात बोलेरो और कंटेनर के बीच टक्कर में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये

भभुआ । बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में प्रखंड कार्यालय के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 02 पर देर रात बोलेरो और कंटेनर के बीच टक्कर में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बोलेरो पर सवार मजदूर गुजरात के सूरत से बिहार के औरंगाबाद ,अरवल और जहानाबाद जिला स्थित अपने घर लौट रहे थे तभी प्रखंड कार्यालय के निकट तेज रफ्तार कंटेनर ने बोलेरो में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन प्रवासी मजदूर घायल हो गये। दुर्घटना के बाद कंटेनर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को कुदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया ,जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के उपहारा गांव निवासी सतेन्द्र पासवान (32) के रूप में की गयी है। शव पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया गया है।


