Top
Begin typing your search above and press return to search.

बोहरा समाज ने दुनिया में भारत की चमक बढ़ाने का काम किया: पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंदौर में दाऊदी बोहरा समुदाय के अशरा मुबारक कार्यक्रम में कहा कि यह समाज देश हित में काम कर रहा है, और इस समाज ने दुनिया में भारत की चमक बढ़ाने का काम किया है

बोहरा समाज ने दुनिया में भारत की चमक बढ़ाने का काम किया: पीएम मोदी 
X

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंदौर में दाऊदी बोहरा समुदाय के अशरा मुबारक कार्यक्रम में कहा कि यह समाज देश हित में काम कर रहा है, और इस समाज ने दुनिया में भारत की चमक बढ़ाने का काम किया है।

इंदौर की सैफी मस्जिद में आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन की मौजूदगी में कहा, "दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु के सहयोग से गुजरात में जल संकट और कुपोषण को कम करने में सफलता पाई थी। यह समाज ऐसा है, जो किसी को भूखे नहीं सोने देता। इतना ही नहीं बोहरा समाज ने 11000 आवासों का निर्माण कर गरीबों को उपलब्ध कराए हैं, यह प्रशंसनीय कार्य है।"

मोदी ने आगे कहा, "दाऊदी बोहरा समाज स्वास्थ्य, स्वच्छता के लिए विशेष तौर पर काम करता है, सरकार भी लोगों के स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान भारत योजना और सबको आवास योजना पर काम कर रही है। सरकार और समाज का काम एक ही दिशा में है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने लगभग 31 मिनट बोहरा समाज के लोगों को संबोधित किया और सैयदना परिवार से अपने संबंधों का जिक्र किया। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से इंदौर विमानतल पर उतरे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया, उनका स्वागत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और अन्य लोगों ने किया।

इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा, "प्रधानमंत्री के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा की व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस बल की तैनाती के साथ ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी भी लगाए गए। इसके अलावा शहर के लोगों को परेशानी न हो इसका ध्यान रखकर मार्ग में बदलाव किया गया।"

सैयदना दाऊदी बोहरा समुदाय के 53वें धर्मगुरु हैं, और वह तीन साल बाद भारत प्रवास पर आए हुए हैं। उनके 12 सितंबर से यहां धार्मिक प्रवचन चल रहे हैं। सैयदना पहली बार इंदौर आए हैं। इससे पहले उनका सूरत में आना हुआ था। सैयदना के पिता अपने जीवनकाल में दो बार इंदौर आए थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it