Top
Begin typing your search above and press return to search.

फर्जी निकली दिल्ली उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली उच्चन्यायालय को आज बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे न्यायालय में सनसनी फैल गई

फर्जी निकली दिल्ली उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी
X

नई दिल्ली। दिल्ली उच्चन्यायालय को आज बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे न्यायालय में सनसनी फैल गई। बताया जाता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने आज करीबन 11.54 बजे दिल्ली पुलिस मुख्यालय में फोन करके कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय को एक घंटे के भीतर बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी भरा यह फोन उत्तर पूर्वी दिल्ली से आया था और इसके बाद तो दिल्ली पुलिस ने उच्च न्यायालय की चप्पे च्प्पे पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। चारों तरपु से सुरक्षा घेरे को मजबूत कर दिया गया।

फोन पर धमकी के बाद बम निरोधक दस्ता, दिल्ली पुलिस की एंटी टेररिस्ट विंग स्वैट, अग्निशमन विभाग के दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। स्वैट और फायर ब्रिगेड की टीमों ने भी मौके पर पहुंच कर अपना मोर्चा संभाल लिया। पूरे इलाके को दिल्ली पुलिस ने कब्जे में लेकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। जिस समय यह सूचना मिली सभी न्यायालय में आम दिनों की भांति सुनवाई व अन्य अदालती कामकाज चल रहा था। परिसर में उस समय हजारों लोग मौजूद थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले न्यायाल परिसर को खाली करवाया।

पुलिस के खोजी कुत्तों और सेंसर की मदद से बम की तलाश शुरू कर दी गई। इस दौरान बम की सूचना की जानकारी मिलते ही वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर में ही लोग इधर-उधर भागते हुए दिखे। हालांकि मामले में पुलिस की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया लेकिन उच्च न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी के बाद न्यायालय परिसर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। हालांकि पूरी तरह जांच के बाद उच्च न्यायालय में बम की यह कॉल फर्जी करार दे दी गई।

गौरतलब है कि वर्ष 2011 में दिल्ली उच्च न्यायालय के प्रवेश द्वार पर बम धमाका हो चुका है। इसमें 11 लोगों की मौत हुई थी और 80 लोग घायल हो गए थे इसके बाद पुलिस ने सूचना पर कोई कोताही नहीं बरती। हालांकि अब पुलिस फोन करने वाले की धरपकड़ में जुट गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it