फ्लोरिडा में बोइंग विमान 737 फिसलकर नदी में गिरा,यात्री सुरक्षित
अमेरिका के फ्लोरिडा में जॉक्सनविले के नजदीक लैंडिंग के दौरान शुक्रवार रात बोइंग विमान 737 फिसलकर सेंट जॉन्स नदी में जा गिरा

टैलाहसी । अमेरिका के फ्लोरिडा में जॉक्सनविले के नजदीक लैंडिंग के दौरान शुक्रवार रात बोइंग विमान 737 फिसलकर सेंट जॉन्स नदी में जा गिरा। इस हादसे में हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है। विमान पर चालक दल के सदस्यों समेत कुल 143 लोग सवार थे।
फ्लोरिडा के मेयर लेनी करी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

करी ने ट्वीट करके कहा,“दमकल और राहत कर्मियों ने हमें सूचना दी कि एक चार्टर विमान नदी में गिर गया है। बचाव की टीमें मौके पर तैनात हैं। हमें विमान पर सवार सभी लोगों की सुरक्षा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए।”
बाद में उन्होंने एक और ट्वीट करके कहा कि विमान पर चालक दल के सात सदस्य तथा 136 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं।
मेयर ने कहा कि हादसे के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनसे संपर्क करके मदद की पेशकश की थी। नेवल एयर स्टेशन (जैक्सनविले) ने बताया कि विमान क्यूबा से आ रहा था। विमान हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।


