भारत पहुंचा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर
24 फरवरी को दुबई में हुआ था निधन, तमाम जांच के बाद दुबई पुलिस ने सौंपा शव

नई दिल्ली/दुबई। दुबई में अचानक दुनिया को अलविदा कहने वाली श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत पहुंच चुका है। दुबई पुलिस की गहन जांच-पड़ताल के बाद अभिनेत्री के पार्थिव शरीर को अभिनेत्री परिजनों को सौंपा गया। श्रीदेवी की पार्थिव देह दुबई हवाईअड्डे से मंगलवार साढ़े 6 बजे रवाना हुई थी। मंगलवार देर शाम साढ़े 10 बजे उनका पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचा। दुबई पुलिस की जांच प्रक्रिया पूरी होने के तुरंत बाद श्रीदेवी के परिजनों ने बयान जारी कर बुधवार को श्रीदेवी के अंतिम संस्कार की जानकारी दी। श्रीदेवी का अंतिम संस्कार दोपहर साढ़े तीन बजे विले पार्ले के सेवा समाज शव दाह गृह में किया जाएगा।
पारिवार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, श्रीदेवी का पार्थिव शरीर सबसे पहले उनके लोखंडवाला स्थित घर 'ग्रीन एकर्स' ले जाया गया। बुधवार सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक लोग अंतिम दर्शन करेंगे। मुंबई में अंतिम दर्शन के दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार, निर्माता, निर्देशक, प्रशंसक और बोनी कपूर के परिवार के करीबी श्रीदेवी का आखिरी विदाई देंगे। गौरतलब है कि श्रीदेवी की शनिवार की रात बाथटब में डूबने से हुई मौत के चार दिन बाद उनका अंतिम संस्कार हो सकेगा। दुबई में पोस्टमार्टम प्रक्रिया और कानूनी पेचिदियों में लंबा वक्त लगा। श्रीदेवी के शव को अनिल अंबानी के प्राइवेट विमान से भारत लाया गया।
श्रीदेवी की मौत का मामला बंद
इससे पहले दुबई अभियोजक कार्यालय ने कहा था कि अभिनेत्री के शव को उनके शोकग्रस्त परिवार को सौंप दिया गया है। जांचकर्ताओं को मामले में कोई संदिग्ध बात नहीं मिली जिसके बाद मामले को बंद कर दिया गया। दुबई के सरकारी मीडिया कार्यालय की ओर से किए गए आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है, दुबई के सार्वजिनक अभियोजक कार्यालय ने मंगलवार को भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी कपूर के शव को उनके रिश्तेदारों को सौंपने का फैसला किया है। यह फैसला उनकी मौत की जांच पूरी होने और मामले को बंद करने के बाद लिया गया। ट्वीट में कहा गया है, इस तरह के मामलों में सभी जांच व कार्यविधि संबंधी विषयवस्तु पूरी करने, सभी परिस्थितियों को परखने और कानूनी ढांचे के भीतर न्याय को सुनिश्चित करने के बाद शव को सौंपने का फैसला किया गया है।
बोनी कपूर से हुई पूछताछ
श्रीदेवी की असामयिक मौत के मामले में दुबई लोक अभियोजक ने रविवार से जांच शुरू की थी। दुबई पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि लोक अभियोजक श्रीदेवी की मौत की परिस्थितियों के संबंध में में पूरी जांच करके ही शरीर को परिवार को सौंपेगा। दुबई पुलिस ने इस मामले में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर का बयान दर्ज किया। उनपर लटक रही संदेह की सुई अब हट गई है। सरकारी वकील की दलीलों के बाद बोनी कपूर को क्लीन चिट दे दी गई है। अब श्रीदेवी की मौत में कोई संदेह नहीं रह गया है। जांच के बाद उनकी मौत से जुड़े सारे सवाल खत्म हो चुके हैं। उधर मामले पर राजनीति भी बढ़ गई है। श्रीदेवी की मौत को लेकर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि सुपरस्टार की हत्या हुई होगी।


