नवादा में आहर से एक व्यक्ति का शव बरामद
बिहार में नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को आहर (पानी जमा क्षेत्र) से एक व्यक्ति का शव बरामद किया।

नवादा । बिहार में नवादा जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को आहर (पानी जमा क्षेत्र) से एक व्यक्ति का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर अधगावां गांव के समीप बान्धी आहर से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान अधगावां गांव निवासी 55 वर्षीय रामबालक यादव के रूप में की गयी है। वह रविवार को हिसुआ थाना क्षेत्र के चकपर कर्बला में मेला देखने गया था और उसके बाद से वह घर नहीं लौटा। सोमवार को परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चला। मंगलवार की अहले सुबह गांव के समीप बान्धी आहर से उसका शव बरामद हुआ।
सूत्रों ने बताया कि शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि रामबालक यादव की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद उसपर तेजाब डाला गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।


