खेलते हुए नाले में गिरा 3 वर्षीय बच्चा 24 घंटे बाद बरामद हुआ बच्चे का शव
हसनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भवाना में खेलते हुए नाले में गिरे 3 वर्षीय बच्चे का शव लगभग 24 घंटे बाद गांव से दस किमी की दूरी पर स्थित गांव काशीपुर घाट से बरामद हुआ....
पलवल। हसनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव भवाना में खेलते हुए नाले में गिरे 3 वर्षीय बच्चे का शव लगभग 24 घंटे बाद गांव से दस किमी की दूरी पर स्थित गांव काशीपुर घाट से बरामद हुआ। नाले पर रैलिंग न होने के कारण नाले में गिरा था बच्चा, वहीं ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बावजूद भी विभाग नहीं दिया नाले पर रैलिंग लगाने की तरफ ध्यान कोई ध्यान। जिससे पहले भी कई बार हादसे हो चुके है, और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
गांव भवाना के सरपंच जोगेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के समीप से गुजर रही आगरा कैनाल नहर से एक नाला छटा हुआ है, जो गांव से होते हुए यमुना के लिए जाता है। नाले पर रैलिंग नहीं लगी हुई है जिसकी कई बार विभागीय अधिकारियों से भी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन विभागीय अधिकारियों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। नारे पर रैलिंग नहीं होने की वजह से कई बार यहां हादसे हो चुके है और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
इसी प्रकार गांव निवासी हेमराज का 3 वर्षीय पुत्र अभिषेक सोमवार की सुबह करीब 11 बजे नाले पर खेल रहा था और खेलते समय अभिषेक नाले में गिर गया। अभिषेक की नाले में काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा।


