निकाय चुनाव सिंबल पर लडेगी सपा : अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनाव सिंबल पर लडेगी

इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनाव सिंबल पर लडेगी ।
दीपावली के मौके पर अपने पैतृक गांव सैफई पहुंचे श्री यादव ने संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में सपा कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेगी । नगर निकाय चुनाव पार्टी अपने प्रत्याशियों को साइकिल के सिम्बल पर लड़ाएगी ।
उन्होंने इटावा सफारी पार्क को चिड़ियाघर में तब्दील करने के याेगी सरकार के फैसले पर सख्त एतराज जताया । उन्होंने कहा लायन और चिड़िया एक साथ कैसे रहेगी यह बेहद मुश्किल है ।
श्री यादव ने कहा सैफई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और तरणताल में नेशनल प्रतियोगिता कराने के लिये वह प्रयासरत हैं । इसके लिये खेल मंत्रालय से बात करेंगे । सपा कार्यकारिणी में अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को स्थान न देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा ।
उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने उनके समय शुरु किए गये कार्याे को रोक दिया है।
उनका बजट भी रोक दिया है । योगी सरकार काम रोकने वाली सरकार है ।


