निकाय चुनाव: भाजपा, सपा और कांग्रेस ने नामांकन पत्र दाखिल किया
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में निकाय चुनाव के प्रथम चरण में महापौर पद के लिये भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी(सपा) ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

गोरखपर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में निकाय चुनाव के प्रथम चरण में महापौर पद के लिये भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी(सपा) ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
गोरखपुर में मतदान आगामी 22 नवम्बर को होगा। मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज अन्तिम थी। नामांकन के अन्तिम दिन गोरखपुर महापौर पद के लिये भाजपा प्रत्याशी सीताराम जायसवाल और कांग्रेस के प्रत्याशी धर्मेन्द्र चौहान ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले सपा उम्मीदवार राहुल गुप्ता तथा पीस पार्टी के उम्मीदवार अरशद अंसारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था।
गोरखपुर महापौर पद पर कई वर्षो से भाजपा कब्जा रहा है।
भाजपा प्रत्याशी सीताराम जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों का महानगर बनाने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर शहर में जाम की समस्या और कूडा निस्तारण के लिए सालिडवेस्ट मैनेजमेंट का इंतजाम करना उनकी प्राथमिकता है।
महापौर पद के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि आठ नवम्बर है। इस बीच भाजपा और सपा में चुनाव समितियों का गठन कर दिया है।
वरिष्ठ समाज सेवी एवं व्यापारी नेता भाजपा प्रत्याशी सीताराम जायसवाल की यहां के व्यापारी वर्ग पर अच्छी पकड मानी जा रही है।


