राजस्थान में पानी के गहरे गड्ढे में डूबे चारों युवकों के शव निकाले
राजस्थान चुरू जिले में सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में गोपालपुर गांव के पास डूंगर बालाजी पहाड़ी क्षेत्र में पानी के एक गहरे गड्ढे में डूबे चारों युवकों के शव निकाल लिए गए

श्रीगंगानगर। राजस्थान चुरू जिले में सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में गोपालपुर गांव के पास डूंगर बालाजी पहाड़ी क्षेत्र में पानी के एक गहरे गड्ढे में डूबे चारों युवकों के शव निकाल लिए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक एक युवक का शव सोमवार देर शाम को निकाल लिया गया था। रात भर लगातार प्रयास किए गए। आज सुबह शेष तीन युवकों के शव भी निकाल लिये गये। मृतकों में महावीरसिंह, गजेंद्रसिंह, नरेंद्रसिंह और हेमसिंह शामिल हैं जो 17 से 21 वर्ष आयु के बताये जा रहे हैं। इनमें दो सगे भाई हैं।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से युवकों के परिजनों को सरकार से सहायता राशि देने की मांग की है। प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि सहायता राशि दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए।
उल्लेखनीय है कि सोमवार अपराह्न में डूंगर बालाजी पहाड़ी क्षेत्र में सात युवक एक बरसाती गड्ढे पर गए थे। गड्ढे में भरे पानी पर यह युवक चप्पल का खेल खेलने लगे। उसी समय चप्पल आगे गहरे पानी की तरफ चली गई।
चप्पल को निकालने की कोशिश में चार युवक डूब गए। एक युवक को बचा लिया गया। दो युवक जब यह हादसा हुआ तब भाग गए।


