आंध्र में डूबी नौका शवों सहित बरामद
आंध्र प्रदेश की गोदावरी नदी में डूबी नौका को 37 दिनों बाद मंगलवार को खोज लिया गया। बुरी हालत में मिली नौका से लापता शत-विक्षत शवों को बरामद कर लिया गया है

राजमुंदरी। आंध्र प्रदेश की गोदावरी नदी में डूबी नौका को 37 दिनों बाद मंगलवार को खोज लिया गया। बुरी हालत में मिली नौका से लापता शत-विक्षत शवों को बरामद कर लिया गया है। पिछले महीने गोदावरी नदी में 77 लोगों को ले जा रही एक नौका के डूब जाने के बाद पिछले मंगलवार 15 अक्टूबर को एक निजी कंपनी ने डूबी नौका को बाहर निकालने के लिए अभियान शुरू किया था।
पूर्वी गोदावरी जिले के काचुलुरु गांव के पास रॉयल वासिस्टा को बाहर निकालने में काकीनाडा बंदरगाह और स्कूबा गोताखोरों के कर्मियों सहित एक 40 सदस्यीय मजबूत टीम आखिरकार सफल रही।
बचावकर्मी क्षत-विक्षत शवों को वापस निकाल रहे हैं, उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। नाव में फंसे शवों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका है।
15 सितंबर को रॉयल वासिस्टा टूरिस्ट बोट (नाव) 77 लोगों को पर्यटन स्थल पापिकोंडालु के लिए ले जा रही थी। काचुलुरु गांव के पास वह पलट गई। ग्रामीणों ने 26 लोगों को बचा लिया था, जबकि 38 लोगों के शव बाद में बरामद किए गए थे। 12 लोग लापता थे।
महीने की शुरुआत में भी कंपनी ने नाव को 215 फुट की गहराई से बाहर निकालने का प्रयत्न किया था, किन्तु वह नाकाम रही थी। पानी का बहाव तेज होने के चलते अभियान को रोकना पड़ा था।
धर्मादि सत्यम की अगुवाई वाली टीम पिछले कुछ दिनों से जहाज को वापस निकालने के लिए अथक प्रयास कर रही थी।
कंपनी विशेषज्ञ तैराकों, नौकाओं, बेड़े, अभियान के लिए 1,500 मीटर लोहे की केबल और हुक का इस्तेमाल कर रही थी।
दुर्घटना को लेकर राज्य सरकार ने पहले ही मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। बाढ़ के दौरान पोत पर बैन लगने के बाद भी उसका प्रयोग करने को लेकर नाव के मालिक और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था।


