नौकायान विषम परिस्थितियों में आगे बढ़ने का साहस प्रदान करता है : केदार
स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप रायपुर प्रेस क्लब द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित नौकायान प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप रायपुर प्रेस क्लब द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में तेलीबांधा तालाब में आयोजित नौकायान प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कश्यप ने कहा कि ऐसे ही प्रतियोगिताओं के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रतिभाओं को मंच मिलता है। छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नही है।
श्री कश्यप ने कहा कि नौकायान विषम परिस्थितियों में आगे बढ़ने का साहस प्रदान करता है। हमारी आंतरिक एवं मानसिक शारीरिक क्षमता का विकास करता है। प्रतियोगिता के आयोजन हेतु क्लब के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि इससे हमारे राज्य की प्रतिभाओं को उचित अवसर मिल रहा है।
राज्य स्तरीय जूनियर व सीनियर लेवल के गर्ल्स व ब्वॉय कैटेगरी के विजेताओं को कश्यप के हाथों पुरस्कार वितरित किया गया। इस अवसर पर खेल सचिव, छत्तीसगढ़ शासन सोनमणि बोरा, संचालक, लोक अभियोजन एम.डब्ल्यू अंसारी, प्रेस क्लब अध्यक्ष के.के. शर्मा, डॉ. संदीप दवे, प्रशांत सिंह रघुवंशी, उत्तमचंद गोलछा, अजीत कुकरेजा, सुरेन्द्र शुक्ला, प्रेस क्लब के सदस्य एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।


