यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज, बजट दोगुना होने की उम्मीद
बैठक में एविएषन हब के लिए भवन नियमावली का प्रस्ताव रखा जाएगा

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक सोमवार को लखनऊ में होगी। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। इस बार बजट दोगुना होने की उम्मीद है। इसके अलावा कई और अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे। बैठक में एविएशन हब के लिए भवन नियमावली का प्रस्ताव भी रखा जाएगा।
यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक सोमवार को लखनऊ में होगी। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के चेयरमैन अरविंद कुमार करेंगे। बैठक में प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह और बोर्ड के सदस्य भाग लेंगे।
कुछ अधिकारी लखनऊ में शिरकत करेंगे तो कुछ अधिकारी ऑनलाइन बैठक में जुडेगें। बैठक में प्राधिकरण के अगले वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्तुत किया जाएगा। पिछले साल करीब पांच हजार करोड रुपये का बजट था। इस बार यह बजट दोगुना होने की उम्मीद है।
बैठक में एविएशन हब की भवन नियमावली का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। बैठक में किसानों की बैकलीज के मामले भी रखे जाएंगे। किसान बैकलीज की काफी दिनों से मांग कर रहे हैं।
किसानों से संबंधित कई और मामले रखे जाएंगे। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि बोर्ड बैठक लखनऊ में होगी। बैठक में कई अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे।


