Top
Begin typing your search above and press return to search.

 महाराष्ट्र में BMC चुनावों के लिए मतदान शुरू

  महाराष्ट्र में 118 पंचायत समितियों,11 जिला परिषदों और दस नगर निगमों के प्रतिनिधियों के लिये आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान सुबह साढ़े सात बजे कड़ी सुरक्षा में शुरू हुआ। 

 महाराष्ट्र में BMC चुनावों के लिए मतदान शुरू
X

मंबई। महाराष्ट्र में 118 पंचायत समितियों,11 जिला परिषदों और दस नगर निगमों के प्रतिनिधियों के लिये आज दूसरे और अंतिम चरण का मतदान सुबह साढ़े सात बजे कड़ी सुरक्षा में शुरू हुआ।

इन चुनाव में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके लिये पूरे राज्य में 48062 नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं और 958604 अधिकारी तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।

मुुुंबई में कुल 9180491 मतदाता हैं जिनमें 5030361 पुरूष और 414974 महिला मतदाता हैं और 227 वार्डों के लिये कुल 2275 उम्मीदवार मैदान में हैं। निर्वाचन आयाेग ने निशक्तजनों के लिये विशेष प्रयास किये हैं और जहां पर मतदान पहली या दूसरी मंजिल पर हो रहा है वहां ऐसे लोगों के लिये व्हील चैयर पर ऐसे मतदाताओं को लाने की व्यवस्था की गयी है। इन सुविधाओं को प्रदान करने के लिये निगम प्रति मतदाता 103.48 रूपये खर्च कर रहा है।

मुंबई और उसके 1582 उपशहरी क्षेत्रों में 7304 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जहां 42797 चुनावकर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें से 688 संवेदनशील और 17 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने 1200 असामाजिक तत्वों को हिरासत में लिया है।

महाराष्ट्र पुलिस ने चुनाव और मतदान के लिये कुल 35000 पुलिसकर्मियों की व्यवस्था की है। इन मतदान केंद्राें पर क्लोज सर्किट कैमरा लगाये गये हैं । मतगणना 23 फरवरी को होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it