व्यापारियों की नेताओं से दो टूक
सीलिंग पर नेता जहां आपस में सिर फुटौव्वल कर रहे हैं तो वहीं व्यापारियों ने जनाक्रोश दिखाने के लिए दो, तीन फरवरी को 48 घंटे के दिल्ली व्यापार बंद की तैयारियां तेज कर दी हैं

नई दिल्ली। सीलिंग पर नेता जहां आपस में सिर फुटौव्वल कर रहे हैं तो वहीं व्यापारियों ने जनाक्रोश दिखाने के लिए दो, तीन फरवरी को 48 घंटे के दिल्ली व्यापार बंद की तैयारियां तेज कर दी हैं।
व्यापारी नेता बताते हैं कि व्यापार बंद को दिल्ली में व्यापारिक संगठनों का चारों तरफ से भारी समर्थन मिल रहा है। व्यापारियों ने आज दिल्ली के प्रमुख बाजारों कनाट प्लेस, चांदनी चौक, करोल बाग, सदर बाजार, कमला नगर, चावड़ी बाजार, खान मार्केट, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, डिफेन्स कॉलोनी, ग्रीन पार्क एवं दक्षिणी दिल्ली के सभी प्रमुख बाजारों के दुकानदारों ने व्यापार बंद में हिस्सा लेने की घोषणा की है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की इस 48 घंटे के व्यापार बंद में दिल्ली के 2000 से अधिक मार्केटों के सात लाख से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान शामिल होकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
उन्होंने केंद्र सरकार से इस मुद्दे में तुरंत ध्यान देने की मांग करते हुए कहा की केंद्र सरकार को अविलम्ब संसद के इसी सत्र में दिल्ली के व्यापार और व्यापारिओं को सीलिंग के चंगुल से पूर्ण रूप से बचाने के लिए एक बिल लाना चाहिए और जिन प्रतिष्ठानों की सीलिंग हो गई है उनको भी खुलवाने का प्रावधान करना चाहिए।
व्यापारियों ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि कुछ राजनीतिज्ञ इस मुद्दे पर अपने स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं और इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। हम यहां अपनी रोजी रोटी बचाने का संघर्ष कर रहे हैं। वहीं, ये राजनेता हमारे कन्धों पर अपनी राजनीति करने से नहीं बाज नहीं आ रहे हैं और व्यापारियों को यह कतई बर्दाश्त नहीं होगा।
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी आज दिल्ली के बाजारों का दौरा कर व्यापारियों से बात की। मुख्यमंत्री ने मॉडल टाउन, चांदनी चौक, करोल बाग, मेहरचंद मार्केट, डिफेंस कॉलोनी, हौज खास मार्केट आदि बाजारों में जाकर मुख्यमंत्री ने खुद सीधा व्यापारियों से बात की। हालांकि मुख्यमंत्री को सदर बाजार में कुछ व्यापारियों ने काले झंडे भी दिखाए।


