पिता-पुत्र को झांसा दे 5 लाख के जेवर ले उड़ी युवती
किराए का मकान देखने आई युवती ने पिता पुत्र को झांसा देकर घर की आलमारी में रखी हीरे की अंगूठी समेत सोने के सारे जेवर चोरी कर फरार हो गई
बिलासपुर। किराए का मकान देखने आई युवती ने पिता पुत्र को झांसा देकर घर की आलमारी में रखी हीरे की अंगूठी समेत सोने के सारे जेवर चोरी कर फरार हो गई। चोरी गए माल की कीमत पांच लाख के लगभग है। बताया जाता है कि युवती इसके पहले भी कुदुदंड स्थित उनके घर जाकर एक रात घर मे रूकी थी उसके बाद वह घर वालों को यह कहकर गई कि वह जल्द कमरा किराए में लेने के लिए आएगी। कल दोपहर युवती घर पहुंची और नहाने का बहाने कर घर में रखे सारे जेवरात लेकर फरार हो गई। सिविल लाइन पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवती की तलाश में लगी हुई है।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुदुदंड में रहने वाली श्रीमती नीलिमा शर्मा पति पुनित शर्मा जो तोरवा कृषि मंडी में पदस्थ है। आज महिला सिविल लाइन थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि अगले माह उसके मकान को किराए में लेने के लिए 22 वर्ष की युवती उनके घर आई थी युवती ने अपना नाम प्रेमा टंडन बताया और उनके घर में एक दिन रूक गई थी। दूसरे दिन आरोपी युवती यह कहकर गई कि वह जल्द आ जाएगी। कल दोपहर अचानक युवती घर पहुंची उस वक्त घर में उसके पति और पुत्र बाबू मौजूद थे। आरोपी युवती ने पिता पुत्र को झांसे में लेते हुए कहा कि बाबू की मां ने बैंक में पैसा जमा करने के लिए पासबुक और आधार कार्ड कृषि उपज मंडी मंगाया है।
पिता पुत्र ने तत्काल पासबुक और आधार कार्ड आलमारी से निकाल कर दे दिया। उसके बाद युवती ने कहा कि वह नहाना चाहती है। पिता पुत्र उसके बाद घर से बाहर आ गए इस दौरान आरोपी युवती ने आलमारी में रखे सारे जेवर अपने बैग में डाल लिए नहाने के बाद युवती पिता पुत्र के साथ घर से निकली और उन्हें पहले विनायक नेत्रालय लेकर गई उसके बाद वहां से तीनों तोरवा पहुंचे युवती ने पिता पुत्र को बताया कि उसे मेडिकल से कुछ दवाई लेना है। युवती भवानी मेडिकल स्टोर के पास से अचानक गायब हो गई।
पिता पुत्र ने युवती की आसपास खोज की। पिता पुत्र सीधे कृषि उपज मंडी पहुंच गए जहां पुत्र ने अपनी मां को सारी जानकारी दी। महिला पुत्र और पति के साथ घर पहुंची आलमारी खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए। आलमारी में रखा सारा जेवर गायब था। उसके बाद महिला ने थाना पहुंचकर सारा मामला पुलिस को बताया सिविल लाइन पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी युवती का पता लगाने में जुटी हुई है।
फुटेज खंगाले जा रहे
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना था कि विनायक नेत्रालय में लगे सीसी कैमरा के फुटेज देखे जा रहे हैं। जिसमें आरोपी युवती की तस्वीर आ गई है। जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।


