Top
Begin typing your search above and press return to search.

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में भी ब्लू टूथ के इवीएम से जुड़े होने की शिकायतें

चुनाव आयोग को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी इवीएम से ब्लू टूथ के जुड़ाव संबंधी कई शिकायतें मिली हालांकि इनमें कोई तथ्य नहीं पाया गया

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में भी ब्लू टूथ के इवीएम से जुड़े होने की शिकायतें
X

गांधीनगर। चुनाव आयोग को गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में भी इवीएम से ब्लू टूथ के जुड़ाव संबंधी कई शिकायतें मिली हालांकि इनमें कोई तथ्य नहीं पाया गया।

उधर महेसाणा के भेसाणा में एक बूथ पर इवीएम में कथित तौर पर कोई भी बटन दबाने पर वोट एक ही पार्टी में जाने की शिकायत के बाद वहां दो गुट आपस में उलझ गये। वहां लगभग तीन घंटे से अधिक समय तक मतदान बंद रहा। यह इलाका उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल का है जो महेसाणा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं।

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी बी स्वेन ने बताया कि अहमदाबाद के घाटलोडिया क्षेत्र के बूथ नंबर 294, 295, 296 पर इसीओ 210 नाम के ब्लू टूथ कनेक्शन तथा पंचमहाल जिले के गोधरा के बूथ संख्या 267, 268, 280 ओर 281 पर एआरसी 05 नाम के कनेक्शन की शिकायत मिली। ये दोनो क्रमश: इन्टैक्स और लावा कंपनी के मोबाइल हैं। इनके अलावा बनासकांठा, पाटन, महेसाणा और खेड़ा जिलों से ब्लू टूथ कनेक्शन के मतदान स्थल के पास मौजूद होने की शिकायतों की जांच की जा रही है पर अब तक इसमें कोई सत्यता नहीं पायी गयी है। इवीएम से कोई ब्लू टूथ जुड़ नहीं सकता।

उन्होंने कहा कि पहले चरण में भी पोरबंदर से ऐसी शिकायत मिली थी पर यह ब्लू टूथ जांच में एक उम्मीदवार के पालिंग एजेंट के फोन का निकला। आज आयी शिकायतों में किसी पोलिंग एजेंट का फोन का ब्लू टूथ तो ऑन नहीं पाया गया है पर संभव है कि कतार में खड़े किसी व्यक्ति या आसपास के किसी अन्य व्यक्ति के फोन के ब्लू टूथ के ऑन रहने से ऐसा हो रहा हो।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it