Top
Begin typing your search above and press return to search.

देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान, 350 केंद्रों पर मेगा ब्लड डोनेशन अभियान

प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन पूरे देशभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया

देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान, 350 केंद्रों पर मेगा ब्लड डोनेशन अभियान
X

आगरा। प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन पूरे देशभर में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान के लिए 350 केंद्रों पर मेगा ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए। आगरा में भी इस अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आगरा के आधा दर्जन केंद्रों पर स्वैच्छिक रक्तदान करने वाले बड़ी संख्या में पहुंचे। मधु नगर से शमशाबाद तक , एसएन मेडिकल कॉलेज के पास मोती कटरा तक स्वयंसेवक रक्तदान करने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगे नजर आए। अखिल भारतीय तेरापंथ परिषद ने 350 केंद्रों पर राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान का आयोजन किया। 1,00,000 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र करने के लिए दुनिया भर में 2,000 से अधिक शिविरों का आयोजन किया गया।

इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए, कई बॉलीवुड हस्तियां सोशल मीडिया पर आगे आईं, साथ ही इस तरह की परोपकारी अधियान का हिस्सा बनने के लिए आभार व्यक्त किया और सभी से इसमें बढ़-चढ़कर शामिल होने का आग्रह किया। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, राजकुमार राव, सोनू सूद, विद्युत जामवाल, बोनी कपूर, आनंद एल राय, तमन्ना भाटिया, बिपाशा बसु, रवीना टंडन, करण कुंद्रा और अन्य जैसे कई बॉलीवुड हस्तियों ने ट्वीट किया और अभियान के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

रजनीकांत, चिरंजीवी, संजय दत्त, आर. माधवन, वाणी कपूर, रवीना टंडन और विवेक ओबेरॉय सहित बॉलीवुड के लोकप्रिय नामों ने एबीटीवाईपी के इस मिशन का समर्थन किया और पूरे दिल से राष्ट्रव्यापी रक्तदान के बारे में जागरूकता फैलाई साथ ही लोगों से बड़ी संख्या में इसमें शामिल होने का आग्रह किया।

एबीटीवाईपी के कॉर्डिनेटर हितेश भांडिया ने कहा, हम अपने सभी रक्तदान अभियानों के लिए अब तक मिली प्रतिक्रिया के प्रति बहुत आभार जताते हैं। हमें मानवता की सबसे बड़ी मिसाल देखने को मिली। किसी जरूरतमंद की मदद करने के लिए निस्वार्थ भाव से रक्तदाता करना सबसे बड़ा परोपकार है। आशा, विश्वास और सशक्तिकरण वही है जो रक्तदाता देता है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it