बोन मैरो से पीड़ित बच्ची को, ब्लड डोनेटर्स ग्रुप ने उपलब्ध कराया ब्लड
ब्लड डोनेटर गु्रप के सदस्यों के द्वारा बोन मैरो (थैलीसीमिया) की बीमारी से पीड़ित ग्राम बहरबोड़ (नवागढ़) निवासी छ: वर्षीय बच्ची मोनिका यादव को ब्लड उपलब्ध करवाई गई

बेमेतरा। ब्लड डोनेटर गु्रप के सदस्यों के द्वारा बोन मैरो (थैलीसीमिया) की बीमारी से पीड़ित ग्राम बहरबोड़ (नवागढ़) निवासी छ: वर्षीय बच्ची मोनिका यादव को ब्लड उपलब्ध करवाई गई।
जिला चिकित्सालय में उपचार कराने पहुंची मोनिका यादव जो बोन मैरी बीमारी से ग्रसित है, उसे ब्लड की सख्त आवश्यकता थी। परिजनों ने जानकारी मिलने पर ब्लड डोनेटर्स गु्रप से शीघ्र संपर्क साधकर अपनी बच्ची के बीमारी का हवाला देते उनसे आग्रह किया कि आवश्यकता के अनुरूप उनकी बच्ची को ब्लड उपलब्ध करवाने में सहयोग करे।
ब्लड डोनेटर्स ग्रुप ने तत्काल बच्ची को न सिर्फ ब्लड उपलब्ध कराया बल्कि बच्ची के शीघ्र स्वास्थ्य कामना के साथ सिक्ख समुदाय के युवकों के द्वारा फल भी भेंट किया गया। इस अवसर पर सिक्ख समाज के अंशु बग्गा, अनमोल सलूजा, आकाश सलूजा तथा सिटी कोतवाली थाना के आरक्षक एवं पुलिस ब्लड डोनेटर्स गु्रप के एडमिन संदीप साहू उपस्थित थे। इन सभी ने रक्तदान महादान का संदेश देते हुए, जरूरत मंदों की आगे भी हर संभव मदद करने का संकल्प लिया।
इसी तरह शहीद दिवस के अवसर पर लायनेस क्लब के सदस्यों ने शासकीय जिला चिकित्सालय में जन्म लिये नवजात शिशु के 17 गरीब परिजनों को कपड़ा वितरण कर रक्तदान भी किया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, सिविल सर्जन, डीएसपी सारिका वैद्य, टीआई डी.के मारकण्डेय, लायनेस क्लब की अध्यक्ष ललिता साहू, सुमिता यादव, ममता चंद्राकर, वर्षा गौतम, मुमताज रवानी, उर्वशीदास, रानी रवानी, माला श्रीवास्तव, नीलम साहू, ताराचंद माहेश्वरी, नीतू कोठारी, आरक्षक संदीप साहू, सहित पुलिस व चिकित्सालय के कर्मचारी मौजूद थे।


