Top
Begin typing your search above and press return to search.

दुर्ग-रसमड़ा खंड में अप लाइन पर ब्लाक

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत अप लाइन में दुर्ग-गोंदिया-कलमना सेक्शन के दुर्ग एवं रसमरा रेलवे स्टेशनों के बीच 16 मार्च, को 20:40 बजे से दिनांक 17 मार्च, 2018 (शनिवार) को 00:40 बजे

दुर्ग-रसमड़ा खंड में अप लाइन पर ब्लाक
X

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत अप लाइन में दुर्ग-गोंदिया-कलमना सेक्शन के दुर्ग एवं रसमरा रेलवे स्टेशनों के बीच 16 मार्च, को 20:40 बजे से दिनांक 17 मार्च, 2018 (शनिवार) को 00:40 बजे तक अर्थात 4 घंटे के लिये ब्लाक लिया जा रहा है।

16 मार्च, को दुर्ग से 23:45 बजे छुटने वाली 18239 गेवरारोड-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को लगभग 01:00 घंटे दुर्ग में नियत्रित की जायेगी। 17 को दुर्ग से 00:45 बजे छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को 30 मिनट दुर्ग में नियत्रित की जायेगी। 16 मार्च, को 68721 रायपुर-डोगरगढ मेमू को दुर्ग में समाप्त होगी एवं दिनांक 17 मार्च, को 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू को दुर्ग से रवाना होगी, फलस्वरूप दिनांक 16 मार्च, 2018 (शुक्रवार) को डोगरगढ से 21:40 बजे छूटने वाली 68723 डोगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी।16 मार्च, को 68729 रायपुर-डोगरगढ मेमू को दुर्ग में समाप्त की जायेगी एवं दिनांक 17 मार्च, 2018 (शनिवार) को 68730 डोगरगढ-रायपुर मेमू दुर्ग से रायपुर रवाना होगी।

इधर रेलवे प्रशासन द्वारा भोपाल एवं भुवनेश्वर के बीच 01653 भोपाल- भुबनेश्वर स्पेशल ट्रेन की सुविधा भोपाल से एक फेरे लिए दिनांक 16 मार्च, 2018 को चलाई जा रही है। यह स्पेशल गाडी एक तरफ ही चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 08 सामान्य, 07 शयनयान, सहित कुल 17 कोच रहेगी।

उतई फाटक मेें 17 की सुबह तक अस्थाई रुप से बंद रहेगा

दल्लीराजहरा-रायपुर,15 मार्च। रेलवे, रायपुर मंडल के अंर्तगत आने वाले उतई समपार फाटक सं. डी. डी.-04 (कि.मी. 868/16-17) दुर्ग-मरौदा स्टेशनों के मध्य के लाईन में आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण सड़क यातायात के लिए दिनांक 16.03.18 की रात 09:00 बजे से 17.03.18 को सुबह 10:00 बजे तक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगी।

हटिया-पुणे-हटिया की राजनांदगांव में प्रायोगिक ठहराव में बढ़ोत्तरी

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए हटिया - पुणे के मध्य चलने वाली 22846/22845 हटिया-पुणे-हटिया, एक्सप्रेस का राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए ठहराव दिया जा रहा है। यह ठहराव अगले 6 महीनो के लिए 22 सितम्बर, 2018 तक और बढ़ा दिया गया है।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it