ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने पुतला दहन किया
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के द्वारा प्रदेश काग्रेस कमेटी के निर्देश पर नान घोटाले व चावल घोटाले मे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ,व अजीत जोगी के नाम आने पर काग्रेस कमेटी द्वारा पुतला दहन किया

खरोरा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के द्वारा प्रदेश काग्रेस कमेटी के निर्देश पर नान घोटाले व चावल घोटाले मे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ,व अजीत जोगी के नाम आने पर काग्रेस कमेटी द्वारा पुतला दहन किया वही पुतला दहन के पूर्व स्थानीय कार्यकर्ताओ ने रमन सिंह व अजीत जोगी के खिलाफ नारे बाजी करते नगर भ्रमण किया,
खरोरा तिगद्दा चौक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व अजीत जोगी का नाम नान घोटाला, चावल घोटाला मामले में नाम उजागर होने के बाद दोनों पूर्व मुख्यमंत्री का कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश भर में पुतला दहन किये जाने के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा तिगद्दा चौक में यह कार्यक्रम रखा गया । जिसमें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य, , युवा कांग्रेस, एन एस यू आई
जन प्रतिनिधि, सैक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी, खरोरा के तिगद्दा चौक पहुंचने के पूर्व स्थानीय रेस्ट हाउस से पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी व रमन सिंह के खिलाफ नारे बाजी करते तिगड्डा चौंक मे पुतला दहन करने पहुंचे जहाँ पुलिस बल ने काग्रेसीयो को पुतला दहन करने से रोकने झूमा झपकी के बीच पुतला दहन किया जिसे खरोरा पुलिस ने पानी डाल बुझाया वही उपस्थित काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवव्रत नायक के नेतृत्व मे काग्रेस के सभी कार्यकर्ताओ ने रमन सिंह व अजीत जोगी के खिलाफ जम कर नारे बाजी किया ।
इस अवसर ब्लाक काग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवव्रत नायक ,नगर पंचायत के अध्यक्ष, अरविंद देवागंन, जनपद पंचायत तिल्दा के उपाध्यक्ष अश्विनी वर्मा, युवा काग्रेस के प्रदेश महासचिव बबलू भाटिया, पार्षद सुरेन्द्र गिलहरे,खूबी डहरिया,सुशील जागडे, नीलेश चंद्रवंशी ,सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


