ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं एनएसयूआई ने मनाया जश्न
कर्नाटक मे विस चुनाव में आये अस्पष्ट परिणाम और तमाम राजनीतिक उठापटक के अंतत: अब कांग्रेस और जनता दल द्वारा संयुक्त सरकार बनाने के रास्ते खुल गये

गरियाबंद। कर्नाटक मे विस चुनाव में आये अस्पष्ट परिणाम और तमाम राजनीतिक उठापटक के अंतत: अब कांग्रेस और जनता दल द्वारा संयुक्त सरकार बनाने के रास्ते खुल गये।
कांग्रेस और जनता दल के संयुक्त सरकार बनने के अवसर स्पष्ट होने के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एवं एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय तिरंगा चौक में पटाखे फोड़कर खुशी मनाई गई।
इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वीरू यादव एवं एनएसयूआई अध्यक्ष केशु सिन्हा ने उक्त घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कर्नाटक में अंतत: लोकतंत्र की जीत हुई है।
इस अवसर पर ओम रठोरे, ममता राठौर, रमेश मेश्राम, सेवा गुप्ता, कमलेश यादव, ललिता सिन्हा, सविता गिरि, हेमलता सिन्हा, ममता फुरलझेले, जैनब बी, सुमन देवांगन, सरोजनी रात्रे, आशीष देवंशी, छायाक सिंहा, राहुल सोनी, मनोज जगत, विनोद राजपूत, दीपक सोनी, वमंत सिंहा, ललिता सिंहा, नरेंद्र तिवारी आदि मौजुद थे।
00


