Begin typing your search above and press return to search.
अंबाला में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक ब्लैकआउट के आदेश जारी
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हरियाणा के अंबाला में प्रशासन ने शुक्रवार को रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक ब्लैकआउट के आदेश जारी किए
अंबाला। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर हरियाणा के अंबाला में प्रशासन ने शुक्रवार को रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक ब्लैकआउट के आदेश जारी किए।
अंबाला जिला मजिस्ट्रेट के भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के जारी आदेश के अनुसार रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक पूरी तरह ब्लैकआउट रहेगा। इस दौरान घरों से बाहर रोशनी के लिए, दुकानों/संस्थानों के बोर्ड, स्ट्रीट लाइट के लिए इनवर्टर और जनरेटर या किसी तरह के पावर बैकअप का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकेगा।
घरों में इनवर्टर, जनरेटर या पावर बैकअप का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन शर्त यह होगी कि घर के सारे दरवाजे/खिड़कियां मोटे परदों से पूरी तरह ढंके हुए हों ताकि रोशनी बाहर न जा सके।
Next Story


