बुजुर्ग की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली युवती गिरफ्तार
कासना कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग महिला को ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग महिला को ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है, महिला को ब्लैकमेल करने वाली कोई और नहीं बल्कि एक युवती है जो महिला का कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो तैयार कर लिया था, जिसे महिला के परिजनों को दिखाने और सोशल साइट पर वायरल करने के नाम पर पैसे मांग रही थी।
पुलिस ने बुजुर्ग से युवती को रुपए दिलाने का झांसा दिलाकर नोएडा के सेक्टर-18 बाजार में बुलाकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कासना कोतवाली पुलिस के मुताबिक, स्वर्णनगरी सेक्टर की एक पॉश सोसायटी निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग ने जोया नाम की एक युवती पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बुजुर्ग एक निजी कंपनी से सेवानिवृत बताया गया है। बुजुर्ग का कहना था कि मार्च में एक युवती ने उससे फोन पर संपर्क कर किराए पर कमरा दिलाने में मदद की मांग की। बुजुर्ग ने युवती की मदद के लिए रजामंदी दे दी। इसके बाद युवती अक्सर बुजुर्ग को कॉल करती और व्हाट्सएप पर चैट करती।
सूत्रों का कहना है कि बुजुर्ग ने एक दो कमरे युवती को दिखाए लेकिन उसने किसी बहाने से नापसंद कर लिए। एक दिन युवती ने बुजुर्ग से एकांत कमरे में मुलाकात की। बुजुर्ग का आरोप है कि उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर युवती ने अश्लील वीडियो तैयार कर ली।
इस वीडियो के दम पर वह बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर दो लाख रुपए की मांग करने लगी। युवती ने रुपए न देने पर वीडियो सोशल साइट पर वायरल करने की धमकी दी।
परेशान होकर बुजुर्ग ने बुधवार को कासना कोतवाली में शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बुजुर्ग से रुपए देने का झांसा देकर युवती को बुलाने के लिए कहा। गुरुवार को युवती नोएडा सेक्टर-18 की मार्केट पहुंची और यहां रुपए लेते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।


