सप्ताह भर से ब्लैक आउट, लोग परेशान
तेज हवाओं आंधी तूफान से गौरेला के समीपस्थ ग्राम पंचायत ललाती, धनगवा व इसके आसपास के गांव के ग्रामवासी बीते शनिवार शाम 4 बजे से आज तक अंधेरे में है

गौरेला। तेज हवाओं आंधी तूफान से गौरेला के समीपस्थ ग्राम पंचायत ललाती, धनगवा व इसके आसपास के गांव के ग्रामवासी बीते शनिवार शाम 4 बजे से आज तक अंधेरे में है। इस ओर बिजली विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 4 बजे के करीब तेज हवाओं एवम आंधी तूफान से ग्राम पंचायत ललाती एवम आस पास के कई गांव के पेड़ धराशाई हो गए। पेड़ो के सड़क में गिरने से आवागमन बाधित हो गया जिससे आने जाने में लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ग्रामवासियों के द्वारा पेड़ो को काटकर रास्ता साफ किया गया ।
जिससे आवागमन शुरू हो सका वही पेड़ो के गिरने से बिजली के तार एवम खम्बे टूटकर बीच सड़क में आ गिरे सरपंच के द्वारा बिजली विभाग में सूचना दी गई परन्तु सूचना मिलने पर भी बिजली विभाग का कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति मौक़े पर नही पहुँचा लाइन चालू होने की वजह से कोई भी दुर्घटना हो सकती थी जिसका जिम्मेदार कौन रहता।
किसी तरह से तार को सड़क से अलग किया गया तपती धूप तेज गर्मी में ग्रामीणों को न पेयजल मिल पा रहा है और न ही कोई कार्य जो बिजली से जुड़े होते है ग्राम वासियो में काफी आक्रोश व्याप्त है ।
दूरभाष पर जेई विद्दुत विभाग से सम्पर्क किया गया तो मोबाइल नंबर बन्द बता रहा है । ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व डिवीजन से लाइन मेनो को आइडिया सिम कार्ड यह कहते हुए दिया गया था कि कवरेज में रहना एवम मोबाइल नंबर चालू रखना ऐसे में अधिकारी का मोबाईल बन्द रहना समझ के परे है । पेंड्रा रोड से सम्पर्क किया गया जिस पर उन्होंने तत्काल लाइन ठीक करवाने की बात कही।


