काला हिरण शिकार मामला: जोधपुर कोर्ट में पेश हुए सलमान, 17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
काले हिरण के शिकार मामले में मिली 5 साल की जेल की सजा को चुनौती देने के लिए दायर की गई अपनी याचिका पर सलमान आज सत्र न्यायालय में सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट में पेश हुए

नई दिल्ली। काले हिरण के शिकार मामले में मिली 5 साल की जेल की सजा को चुनौती देने के लिए दायर की गई अपनी याचिका पर सलमान आज सत्र न्यायालय में सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट में पेश हुए।
#BlackBuckPoachingCase: Actor Salman Khan arrives at Jodhpur District & Sessions Court for hearing in the case. #Rajasthan pic.twitter.com/7iHSKoYHTG
— ANI (@ANI) May 7, 2018
जोधपुर सेशंस कोर्ट में आज दायर याचिका पर सुनवाई हुई। अब अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। सलमान कोर्ट अपनी दोनों बहनों अलवीरा और अर्पिता के साथ खुद पहुंचे थे।
#BlackBuckPoachingCase: Salman Khan leaves from Jodhpur District & Sessions Court. Next date of hearing is July 17. #Rajasthan pic.twitter.com/1rpLNoQgP1
— ANI (@ANI) May 7, 2018
सलमान के खिलाफ सुनवाई को देखते हुए जोधपुर सेशंस कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए थे।
Rajasthan: Security outside Jodhpur District & Sessions Court. Actor Salman Khan will appear before the Court today for hearing in #BlackBuckPoachingCase pic.twitter.com/BkkMlk9KzG
— ANI (@ANI) May 7, 2018
आपको बता दें कि काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को दोषी मानते हुए पांच साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं।


