बीकेयू सम्पूर्ण भारत 6 जनवरी से टोल प्लाजा पर करेगी अनिचित्कालीन धरना
भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत के कार्यकर्ताओं ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को एसीपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

जेवर। भारतीय किसान यूनियन संपूर्ण भारत के कार्यकर्ताओं ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार को एसीपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यूनियन 6 जनवरी यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा पर अपनी मांगों को लेकर एक महापंचायत कर अनिश्चित कालीन धरना शुरू करेगी।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पवन तेवतिया ने बताया की यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे नोएडा से टप्पल से सर्विस रोड बनाया जाये। यमुना एक्सप्रेस वे पर उतार चढ़ाव के लिये खुर्जा रोड व श्यारोल गांव के पास सीढ़ियां बनाई जाये व सभी लोकल किसानो के लिये उनके आधार कार्ड से एक्सप्रेस वे को टोल फ्री किया जाये साथ ही कस्बा टप्पल मे जेपी हॉस्पिटल बनाया जाये और टप्पल मे गोल चक्कर के पास बस स्टेड बनाया जाये व जेवर मे बड़े वाहनों की नो एंट्री की जाये, आवारा पशुओ को गौशाला भेजा जाये आदि 13 सूत्रीय मांगों को लेकर यूनियन द्वारा 6 जनवरी से जेवर टोल प्लाजा पर एक महापंचायत कर अनिश्चित काल के लिए धरना शुरू किया जायेगा।
इन्ही मांगों को लेकर एसीपी अब्दुल कादिर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर योगेश भाटी, देवेंद्र सिंह, रोहित मीणा, नदीम, देवदत्त भाटी, इलू, अजय, जयप्रकाश, अब्दुल खालिद, गौरव भाटी, विशाल भाटी, पंकज भाटी, धर्मपाल भाटी, डॉक्टर रईस लोग उपस्थित रहे।


