Top
Begin typing your search above and press return to search.

बीकेयू अराजनैतिक ने जुलूस निकालकर किया पंचायत

प्रधानमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा

बीकेयू अराजनैतिक ने जुलूस निकालकर किया पंचायत
X

जेवर। किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग करते हुये भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जेवर के मुख्य चैराहे से जुलूस निकाला तथा साबौता अंडरपास के नीचे पंचायत का आयोजन कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा तथा क्षेत्रीय समस्याओं का भी समाधान करने की मांग की।

भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्ीय महासचिव अनिल तालान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देष के प्रत्येक नागरिक को निर्भय जीवन जीने, किसानों के उत्पाद की कीमत स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के आधार पर देने, किसानों का कर्ज पूर्ण रूप से माफ करने, युवाओं को बेरोजगारी से छुटकारा दिलाने का वायदा किया था।

BKU apolitical.jpg

देश की महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीडन के दोषी फेडरेशन अध्यक्ष के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने के बजाय दिल्ली पुलिस उन्हीं के साथ गलत व्यवहार कर रही है जो अति निंदनीय है। उन्होंने संगठन द्वारा पहलवानों का समर्थन करने की घोषणा की तथा दोषियों को तुरंत गिरफतार किये जाने की अपील की।

चीनी मिल मालिकों को एथनाल का लाईसेंस दिये जाने को क्रांतिकारी कदम बताते हुये कहा कि इससे करीब 16लाख करोड की आमदनी बढे़गी इसलिये किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य 800रूपये प्रति कुन्टल देने की मांग करते हुये प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह को सौंपा।

उपजिलाधिकारी अभय कुमार ंिसह को किसानों की क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुये कहा कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे से प्रभावित किसानों को कम से कम 5हजार रूपये प्रति वर्ग का मुआवजा दिये जाये तथा भाकियू अराजनैतिक दयानतपुर पर चल रहे धरना का समर्थन करती है तथा एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित बालिग सदस्यों को मिलने लाभ नाबालिग सदस्यों को भी दिये जाने की मांग की।

किसानों को 64.7 प्रतिषत बढ़ा हुआ मुआवजा और सात प्रतिषत विकसित भूखंड तुरंत देने की मांग की। पंचायत की अध्यक्षता धीरज सिंह प्रमुख तथा संचालन राकेष चैधरी जहांगीरपुर ने किया।

इस मौके पर प्रकाश फौजी, अजीत, विजेन्द्र नागर, वेदपाल शर्मा, राज सिंह, दीपक अत्री, रामकुमार, रवि जादौन, सुनील चैधरी, योगेश तालान, कल्याण सिंह व राकेष खाजपुर आदि मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it