बीकेयू अराजनैतिक मेरठ की महापंचायत पर तैयार की रणनीति
15मार्च को मेरठ में होने वाली किसान महापंचायत को लेकर किया विचार विमर्श

जेवर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को चैरोली गांव में बैठक का आयोजन किया जिसमें 15मार्च को मेरठ में होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
संगठन के प्रदेश सचिव राकेश चैधरी ने बताया कि 15मार्च को किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर मेरठ के कमिश्नरी चैराहे पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की किसान महा पंचायत का आयोजन किया जाएगा।
महापंचायत को सफल बनाने के लिए तथा क्षेत्र के लोगो की अधिक से अधिक भागेदारी के लिए सोमवार को चैरोली गांव में संगठन प्रदेश महासचिव प्रकाश फौजी के आवास पर कार्यकर्ताओ की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता उदयभान नंबरदार ने की। इस मौके पर जीवन सिंह, दया प्रधान, अजीत ठाकुर, राकेश नंबरदार, सुभाष, राधेश्याम शर्मा, संजय लपरा, रतन सिंह, धर्मवीर, मुकेश तायल, दरियाब सिंह आदि मौजूद रहे।
सभी कार्यकर्ताओं ने महापंचायत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मेरठ चलने का आश्वासन दिया।


