भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का ग्राम बरनाईदादर दौरा
युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पियुष मिश्रा विगत कुछ दिनों से बसना विधानसभा में सघन दौरा कर जनसंपर्क कर रहे है

पिथौरा। युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पियुष मिश्रा विगत कुछ दिनों से बसना विधानसभा में सघन दौरा कर जनसंपर्क कर रहे है।
इसी कड़ी में शनिवार को वो बसना मण्डल के गांव बंसूला में आयोजित तीन दिवसीय रामायण पाठ के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे, वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य पुष्पलता साव ने किया ग्रामीणों ने सर्वप्रथम मिश्रा जी का आत्मीय स्वागत किया पश्चात उन्होंने पूजा अर्चना की एवं कथा का श्रवण किया, इसके पश्चात वे पिरदा मण्डल के गांव चनोरडीही पहुचे जहां ग्रामीणों ने गांव के बीच गली में चौपाल लगाया हुआ था, मिश्रा जी ने वहां बैठकर उनकी समस्याओं को सुना एवं भाजपा की रीति निति एवं पिछले 14 वर्षों में हुए विकास कार्य की चर्चा की एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया, इसके पश्चात श्री मिश्रा ने गांव बरनाईदादर में भी जनसंपर्क किया जहाँ गांव के बुजुर्गो एवं युवाओं ने पीयूष का अभिवादन किया, ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज शासन प्रशासन की इतनी जनकल्याणकारी योजनाएं चल रही है कि सभी लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं
जिस पर गांव के बुजुर्गो ने भी भाजपा के विकास कार्यो की प्रसंशा की, आगे मिश्रा जी ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की चिंता व्यक्त करते हुए ग्रामीणों से इस बार फिर कमल का फूल खिलाने में सहयोग देने की बात कही।
इसके पश्चात पियुष कुछ समय के लिए पिथौरा मण्डल के ग्राम सरकडा में आयोजित रामायण कथा में भी पहुँचे जहाँ युवाओं ने उनका ज़ोरदार आतिशबाजी से उनका स्वागत किया, पीयुष ने ऐसे धार्मिक आयोजन के लिए आयोजक समिति को बधाई प्रेषित किया एवं आने वाले समय मे इस प्रकार के आयोजन के लिए हर सम्भव मदद करने की बात कही।
इस दौरान मुख्य रुप से सीताराम सिन्हा, प्रियांशु दिख्यित,नन्दकुमार चौधरी, रामनरेश बघेल,बालेश्वर साव,वकील प्रधान,ओम सिन्हा सहित भारी संख्या में जनसमूह मौजूद थे।


