भाजपा अजा मोर्चा ने मनाया अम्बेडकर जयंती
भारतीय जनता पार्टी अनसुचित जाति मोर्चा संविधान के रचयिता बाबा भीमराव अम्बेडकर की 127 जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय जयंती कार्यक्रम आयोजन समन्न हुआ

खरोरा। भारतीय जनता पार्टी अनसुचित जाति मोर्चा जिला रायपुर ग्रामीण के तत्वावधान मे शनिवार को ग्राम चीचा (नया रायपुर) मे संविधान के रचयिता बाबा भीमराव अम्बेडकर की 127 जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय जयंती कार्यक्रम आयोजन समन्न हुआ । इस मौके पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
उपस्थित मुख्य अतिथियों ने बाबा भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचार प्रकट कियेवही जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा रायपुर ग्रामीण श्याम नारंग ने उपस्थित मुख्यअतिथियों का स्वागत किया तथा बाबा साहेब की जीवनी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की भारत के इतिहास में डॉ. भीमराव अम्बेडकर ऐसे पहले महापुरूष थे जिन्होंने समाज में समान अधिकारों की बात की।
वे हमेशा ऐसी व्यवस्था के लिये संघर्ष करते रहे, जिसमें सभी लोग सामाजिक और आर्थिक रूप से समान हो। वही उपस्थित कार्यकर्ता व जन समुदाय संबोधित करते हुए डॉ.अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से मा. चंद्रशेखर साहू जी अध्यक्ष वित्त आयोग व पूर्व मंत्री छ. ग. शासन,मा. अशोक बजाज जी अध्यक्ष अपैक्स बैंक छ. ग.,मा. नवीन मारकंडेय जी विधायक आरंग,मा. संजय ढीढी जी पूर्व विधायक आरंग,मा. दीपक महस्के जी प्रदेश संयोजक आई. टी.सेल,मा. गुलाब टिकरीहा जी भाजपा जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण, अभिनेष कश्यप जी भाजपा जिला महामंत्री रायपुर ग्रामीण, मोहन साहू कोषाध्यक्ष समोदा मंडल,धरम दास गौतम, लखन साहू,गणेश साहू ,शेखर साहू, अशोक बंजारे, डॉ गौतम, खुलेश साहू, हिरा साहू, किरण बघेल,बिंदु महेश्वरी, किरण ढीढी, संतोष डहरिया , बुधेश्वर वर्मा, सकुन बंजारे,काजल घृतलहरे,अभिषेक शर्मा, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे
बेलटुकरी में संगोष्ठी सभा हुई
भारतीय संविधान के निर्माता आधुनिक भारत की नींव रखने वाले गरीबो,मजदूरो ,दलितों शोषितो व महिलाओं को न्याय व मानसम्मान दिलाने वाले ,महान समाज सुधारक भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीमरावअंबेडकर के127 वे जयंती के दौरान उनके तैलचित्र माल्यापर्ण किया गया।तत्पश्चात उनके योगदान को लेकर चर्चा करते संगोष्ठी सभा का आयोजन भी किया गया।
इस अवसर पर निलंबुज चंद्राकर,सुजीत टंडन ,किसन चेलक,अमित वर्मा,सेवन मांडे,भगवती कोसले,श्रवण नारंग ,मनोज विश्वकर्मा,रामप्रसाद कुर्रे ,लाला राम चेलक,मंथर धीवर,समय दास,पंकज नारंग,तिहारू राम धीवर,मूंगे लाल इत्यादि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


