बीजेपी कार्यसमिति की बैठक आयोजित
भाजपा कार्यसमिति की मंडल स्तरीय एक बैठक रविवार को मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा की अध्यक्षता में झाझर रोड स्थित परशुराम धर्मशाला में आयोजित हुई

जेवर। भाजपा कार्यसमिति की मंडल स्तरीय एक बैठक रविवार को मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा की अध्यक्षता में झाझर रोड स्थित परशुराम धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसमे कार्यकर्ताओं को डाटा प्रबंधन के बारे मे जानकारी दी गईं। बैठक का संचालन रोहित ठाकुर ने किया।
बैठक के मुख्य वक्ता जिलामहामंत्रि योगेश चैधरी और योगेंद्र छोंकर रहे। डाटा प्रबंधन के बारे में आई टी के जिला संयोजक चंद्रमणि भारद्वाज ने कार्यकर्ताओं को पूरी जानकारी देते हुए उनको इसकी उपयोगिता के बारे मे भी समझाया।
वहीं मंडल अध्यक्ष ने आगामी लोकसभा और नगर पंचायत चुनाव के बारे लोगों को एकजुट होकर भारी बहुमत से पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया। इस मौके पर ग्रीश तायल, अरविंद शर्मा, देवेंद्र भारद्वाज, संजय रावत, प्रिंस भारद्वाज, सविता गुर्जर, पूर्व चेयरमेन धर्मेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश वर्मा आदि उपस्थित रहे।


