भाजपा के आशीर्वाद यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में मारपीट
दोनों कार्यकर्ता भाजपा के दो स्थानीय नेताओं के समर्थक हैं और कथित तौर पर एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं

इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इंदौर पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और उनके बीच मारपीट हो गयी।
इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन में यह घटना उस समय हुयी, जब तेजतर्रार विधायक उषा ठाकुर पार्टी मंच पर मौजूद थीं। हालाकि इस मंच पर चौहान पहुंच नहीं पाए थे और उनका इंतजार किया जा रहा था। चौहान इंदौर पहुच चुके थे और कुछ ही देर में वे इस स्थान पर आने वाले थे।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैनर पोस्टर लगाने को लेकर दो कार्यकर्ता मंच से कुछ दूरी पर उलझ गए। देखते ही देखते उनके बीच मारपीट शुरू हो गयी और अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें अलग करने का प्रयास किया।
ठाकुर भी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील मंच से करती रहीं।
मारपीट में एक कार्यकर्ता के सिर में चोट आने के कारण उसे तत्काल पास ही के अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पार्टी के स्थानीय नेता दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश में जुट गए।


