प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल नही देने के विरोध में भाजपाईयों ने दिया धरना
झलप -पटेवा मंडल में भाजपा द्वारा 9 अक्टूबर को रायतुम में विशाल रैली प्रदर्शन किया गया है

महासमुंद। झलप -पटेवा मंडल में भाजपा द्वारा 9 अक्टूबर को रायतुम में विशाल रैली प्रदर्शन किया गया है। रैली प्रदर्शन कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवन तथा राशन दुकान सोसायटी के समीप किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन का प्रारंभ भारत माता की जय घोष के साथ भाजपा के झण्डा लहराकर किया । प्रदर्शन में रायतुम के ग्रामीणो के साथ-साथ आसपास के गाँवो से भी बड़ी संख्या में लोग इकत्रित हुए ।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा गरीबों के हक में आये हुए राशन को उन्हे देने की माँग को लेकर रायतुम में ग्राम पंचायत भवन से होते हुए शीतला पारा,दीवान पारा , कुम्हार पारा से लेकर अंत में बाजार पारा से पुन: राशन केन्द्र तक भ्रमण कर गरीब जनता की हक की लड़ाई रैली निकालकर नारेबाजी एवं ध्वज पताका एवं पोस्ट काड के माध्यम से किया गया । तथा पोस्ट कार्ड को केन्द्र प्रभारी को प्रेषित किया गया। ज्ञात हो कि कोविड काल के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश में 9 माह तक मुफ्त प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल देने की घोषणा की गई थी तथा राज्यो में पहुँचाये गये, लेकिन छग की राज्य सरकार प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त चावल न देकर आये हुए चावल को बेच अपने जेब भरने लगे हुए है।
धरना सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने कहा कि छ.ग. की सरकार केन्द्र सरकार की द्वारा भेजे गये प्रति व्यक्ति 5 किलो गरीब जनता को नही दे रही है , राज्य सरकार को गरीबो के हित की चिंता होने के बजाये उनसे क्या मुनाफा हो यह सोचने में लगी रहती है । डॉ. चोपड़ा ने कांग्रेस सरकार को कोसते हुए कहा कि यह सरकार प्रदेश के प्रत्येक जनता एवं गरीबों के साथ धोखा एवं अन्याय कर रही। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों को 50-50 लाख दिया जा रहा है वही अपने ही प्रदेश के किसानों की उपेक्षा करते हुए किसानों तथा कोविड पीडि़तो को मुआवजा देने के लिए दीवालिया बताना छ.ग. सरकार की न्याययोजना को बताता है।
धरना सभा को पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष धरम पटेल, धरम साहू, रूपलाल पटेल, देवा नायक, खेमराज बघेल, चेतन साहू, चैन सिंह खडिय़ा चंदन पटेल, चमन निषाद , राकेश साहू, दिलेश्वर साहू, संतू यादव , वीर सिंह ,संजय अग्रवाल ने भी संबोधित किया । सभा के पश्चात राशन दुकान के समक्ष प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारे बाजी की गयी एवं भूपेश सरकार को डाका डालने वाली सरकार बताते हुए सोसायटी में उपस्थित व्यक्ति को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर गरीबों का एक-एक दाना चावल वापस देने की माँग को लेकर ज्ञापन सौपा गया। कार्यक्रम में , धरम सिन्हा , , भरत धु्रव , भोज धु्रव, रैंनसिंग, गुमान कमार , देवेन्द्र ठाकुर ,नेतराम , निर्भय नायक , भूपेन्द्र यादव , कमल कौशिक, दुर्गेश , मोहन धु्रव, राजा अग्रवाल, महेश देवांगन , नवरतन धु्रव , यमुना ठाकुर , दिशा दिवान ,दुकाला साहू, सागर साहू, ललिता धु्रव ,जगदीश चौहान , मालती देवांगन, यशोदा पटेल, राकेश साहू,सुन्दर लाल खडिय़ा, नन्दूराम, नरोत्तम साहू, महावीर ,घनश्याम जयमाल, राहूल हिरालाल , अदालत निषाद , रामानुज निषाद राधेश्याम, मोहन सेन के साथ सैकडो़ की संख्या में लोग उपस्थित थे। संचालन मंडल महामंत्री कमल कौशिक ने किया ।


