मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों की तरह भाजपा के कार्यकर्ता सब्सिडी छोड़ें :जयराम
हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सब्सिडी का लाभ ले रहे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों से सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया है ताकि सब्सिडी का लाभ अक्षम या जरूरतमंद लोगों को मिल सके ।

शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सब्सिडी का लाभ ले रहे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्यों से सब्सिडी छोड़ने का आग्रह किया है ताकि सब्सिडी का लाभ अक्षम या जरूरतमंद लोगों को मिल सके ।
श्री ठाकुर आज नाहन में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने बताया कि सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं शुरू की है इसके अंतर्गत पहले गरीबों के लिए 4500 मकान बनाए जाते थे, अगले वित्त वर्ष में 10000 घर गरीबों के लिए बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लिए जनकल्याण योजनाएं लाई गई है और हिम केयर योजना में राज्य की जनता को बड़ा लाभ मिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर मीट प्रदेश में ऐतिहासिक रही है जिसके माध्यम से युवाओं को बड़ा रोजगार मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को अपना घर माना है। उन्होंने निवेशकों से हिमाचल में निवेश करने का आग्रह भी किया है। हिमाचल सरकार ईमानदारी से कार्य करेगी और जनता की सेवा करेगी।
उन्होंने कहा इस बार के बजट में पचास हजार नये पेंशनरों के लिए प्रावधान किया गया है और एक साल में पेंशन मुहैया कराई जाएगी। इस बार 100 फीसदी ग्रामीण सड़कों को सड़क से जोड़ा जाएगा। बजट में 1013 करोड रुपए हेलीपोर्ट हेलीपैड और एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए रखा गया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तथा केबिनेट के सभी सदस्यों ने सब्सिडी छोड़ी है । इस बार मुख्यमंत्री ने सभी कार्य समिति के सदस्यों से आह्वान किया है कि जरूरतमंदों के हित में कार्यकर्ता एवं कार्य समिति के सदस्य सब्सिडी छोड़ें ।


