नागालैंड में भाजपा ने दो सीटों पर विजयी हासिल की
नागालैंड विधानसभा चुनाव की मतगणना भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने अभी तक दो सीटों पर विजय हासिल कर ली है

कोहिमा। नागालैंड विधानसभा चुनाव की मतगणना भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने अभी तक दो सीटों पर विजय हासिल कर ली है।
चुनाव आयोग के मुताबिक 12 बजे तक 59 सीटों की मतगणना के दौरान 52 सीटों के रूझान प्राप्त हुए है। एक सीट पर भाजपा के उम्मीदवार को पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया तथा एक और सीट भाजपा के खाते में आ गयी है।
पार्टी.......................जीत......बढ़त
भाजपा.....................2...........10
एनडीपीपी .................0........20
कांग्रेस ....................0..........02
राकांपा.....................0..........05
जनता दल (यू)........0...........02
लोजपा (रामविलास)...0..........02
एनपीपी.....................0..........03
एनपीएफ...................0...........03
आरपीआई(अठावले)...0.........02
निर्दलीय .................0...........05
कुल .......................02.........54


