दोनों राज्यों में भाजपा की जीत, राहुल ने स्वीकार की अपनी हार
गुजरात में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। वहीं, हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार बन रही है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की नीतियों की जीत हुई है

नई दिल्ली। गुजरात में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। वहीं, हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार बन रही है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की नीतियों की जीत हुई है और अब लोकतंत्र करवट बदल रहा है।
अमित शाह ने जातिवाद और विकास पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी वंशवाद और जातिवाद से मुक्त हो रही है और हमारी विकास की यात्री जारी रहेगी। कांग्रेस की हार पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता गुजरात में हारे गए हैं और इन चुनावों में पाटीदार और जीएसटी का कोई फरक नहीं पड़ा।
गुजरात के साथ- साथ हिमाचल की जीत पर अमित शाह ने कहा कि हिमाचल में 2 तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनी और हमें 10 फिसदी से ज्यादा वोट मिले।
#WATCH Live from Delhi: BJP President Amit Shah addresses media as BJP leads in #Gujarat and #HimachalPradesh elect… https://t.co/QTRZRnYIuo
— ANI (@ANI) December 18, 2017
पत्रकारों के सीटों के अंतरों और कांग्रेस के प्रचार के सवालों पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि गुजरात में 8 प्रतिशत का अंतर काटे की टक्कर नहीं होता और इन चुनावों में कांग्रेस प्रचार को नीचले स्तर पर ले आई है। इस बार भी बीजेपी की जीत हुई है और 2019 में भी बीजेपी का जीतना तय है।
अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए गुजरात और हिमाचल में भाजपा की जीत पर बधाई दी और उन्होंने अपनी हार को स्वीकार किया।
The Congress party accepts the verdict of the people and congratulates the new governments in both states. I thank the people of Gujarat and Himachal with all my heart for the love they showed me.
— Office of RG (@OfficeOfRG) December 18, 2017


