मोदी के नेतृत्व में बीजेपी अगला चुनाव भी जीतेगी: पर्रिकर
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2019 में होने वाले आम चुनावों में जीत दर्ज करके सत्ता बरकरार रखेगी
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने आज विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2019 में होने वाले आम चुनावों में जीत दर्ज करके सत्ता बरकरार रखेगी।
पर्रिकर ने कल यहां एक कार्यक्रम में कहा कि देश के लोगों को उम्मीद थी कि वे मोदी के नेतृत्व में एक सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकते है। उन्होंने कहा कि गोवा रही किसी भी सरकार ने अच्छा काम नहीं किया लेकिन भाजपा नीत सरकार ने राज्य में उल्लेखनीय कार्य किया जो केन्द्र की सरकार के समर्थन से ही संभव हो सका है।
उन्होंने दावा किया कि केन्द्र या राज्य स्तर का कोई भी मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है। केन्द्र और भाजपा शासित राज्य सरकारें लोगों के कल्याण के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि वह श्री मोदी के बहुत आभारी है जिन्होंने उन्हे गठबंधन सहयोगियों की मांग पर गोवा भेजा।


