हिमाचल के हर बूथ से जीतेगी भाजपा : जयराम ठाकुर
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गुरूवार को कहा आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य के हर बूथ पर जीत दर्ज करेगी

शिमला। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गुरूवार को कहा आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य के हर बूथ पर जीत दर्ज करेगी।
श्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा हर बूथ पर दर्ज करेगी। उन्होंने कहा सिराज विधानसभा क्षेत्र के 145 पोलिंग बूथ में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलेगा। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिन रात काम करना पड़ेगा ताकि लोकसभा क्षेत्र में मंडी से प्रत्याशी को भारी बहुमत मिल सके । उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता को आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी हित में काम करने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने कहाकि आज हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईवे और टनल का जाल बिछ रहा है, स्वास्थ्य से लेकर पेयजल के इंफ्रास्ट्रक्चर में अगर ऐतिहासिक बदलाव आया है तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव के कारण। हिमाचल के लोग घर के पास ही एम्स में इलाज पा रहे हैं। राज्य में वन्दे भारत ट्रेन चल रही है । पूरे देश में सिर्फ तीन बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क बने, दोनों ही प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश को मिले।
अकेले बल्क ड्रग पार्क से ही दस हजार लोगों को नौकरियां मिलेगी। वर्ष 2024 में भी देश नरेंद्र मोदी को ही नेतृत्व का दायित्व सौंपने जा रहा है। जिसमें हिमाचल प्रदेश चारों सीटों से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाएगा । नेता प्रतिपक्ष मंडी के सराज विधान सभा में संयुक्त मोर्चा सम्मलेन को संबोधित करने के दौरान यह बातें कही । इस मौके पर संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, मण्डल अध्यक्ष भागीरथ शर्मा, महामंत्री भीष्म ठाकुर, टीकम राम, गुलजारी लाल, पीताम्बर ठाकुर, खीम दासी, कमल राणा, शेर सिंह ठाकुर, देवेन्द्र सिंह रावत, कुमार, गोकिशोर पाल सिंह, गोवर्धन सिंह काहन सिंह समेत समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
उन्होंने सुक्खू सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल के लोगों के साथ धोखा किया है। यह सरकार सिर्फ बदले की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने हजार से ज्यादा संस्थान बंद कर दिया। करीब दस हजार से ज्यादा आउटसोर्स कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया। मुख्यमंत्री को सरकार सम्भाले अभी छह महीनें ही हुए और आठ हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है।


