Top
Begin typing your search above and press return to search.

भाजपा को देश से हटाने का काम उप्र से ही शुरु होगा: अखिलेश यादव

संभल/अमरोहा ! समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को देश से हटाने का काम उत्तर प्रदेश से ही शुरू होगा

भाजपा को देश से हटाने का काम उप्र से ही शुरु होगा: अखिलेश यादव
X

संभल/अमरोहा ! समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को देश से हटाने का काम उत्तर प्रदेश से ही शुरू होगा क्योंकि कल हुए पहले चरण के मतदान में साइकिल सबसे आगे है।
श्री यादव आज संभल और अमरोहा में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा को मालूम हो गया है कि वे चुनाव हार रहे हैं। भाजपा को देश से हटाने का काम उत्तर प्रदेश से ही शुरू होगा। उन्होंने कहा कि हम साम्प्रदायिकता को प्रदेश से ही नहीं देश से खत्म करने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पर प्रदेश सरकार की मदद न/न करने का आरोप लगाया। उन्होंने सांप्रदायिक ताकतों को हराने के लिए कांग्रेस के हाथ का साथ लिया। युवाओं के जुड़ने से हमारी ताकत बढ़ेगी। यह दो नई सोच के युवाओं का गठबंधन है। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन कम से कम 300 सीटें जीतेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों से पत्थरवाली सरकार भी मिली हुई है। इस सरकार ने अपने शासन में स्मारक, मूर्तियां और पत्थरों पर खजाना लुटा दिया था। लोगों को बीएसपी पर भरोसा नहीं है।

श्री यादव ने कहा कि किसानों, गरीबों की हमने मदद की है। इतना ही नहीं प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनाये। समाजवादी लोग काम करते हैं वो मन की बात करते हैं । उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अच्छे दिन की बात करने वालों ने लोगों को लाइन में लगवाने का काम किया । भाजपा ने लोकसभा चुनाव के पहले लोगों के खातों में 15-15 लाख रूपए जमा कराने का झूठा वादा किया था। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण बैंक की लाइन में लगे कई लोगों की जान चली गई। जिन लोगों की लाइन में लगे-लगने के समय मृत्यु हुई उनकी मदद भाजपा ने नहीं समाजवादी पार्टी ने की ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए 102, 108 नम्बर एंबुलेंस चलाने का काम किया। हमने यूपी 100 नंबर लोगों के लिए चलवाई और अब एक फोन पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है। हम 100 नम्बर को और बेहतर बनाएंगे।
श्री यादव ने कहा कि गरीबों को राशन देने का काम करेंगे ,विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन देंगे। एक करोड़ गरीब लोगों को 1000 रूपए मासिक समाजवादी पेंशन दी जाएगी और स्कूलों में बच्चों को फल, बैग बांटे हैं। उन्हाेंने कहा कि इतना ही नहीं स्कूली बच्चों को एक किलो घी, दूध का पाउडर भी देंगे। आने वाले समय में युवाओं को स्मार्टफोन दिये जाएंगे ताकि उनको सरकार से सीधे जोड़ सकें।
उन्हाेंने कहा कि बिजली सेवा को और बेहतर करने की कोशिश की जायेगी । शहरों में 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की है। आने वाले समय में गांव में भी शहरों की तरह 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जायेगी । लोगों के लिए अच्छे अस्पताल की व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं को आम जन के लिए और सुधारा जाएगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it